मतदान कर मजबूत लोकतंत्र का साक्षी बनें

चक्रधरपुर प्रखंड की चंद्री पंचायत में प्रभात खबर ने वोट करें, देश गढ़ें मतदाता जागरूकता अभियान चलाया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 11:27 PM

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर प्रखंड की चंद्री पंचायत में शनिवार को प्रभात खबर का मतदाता जागरूकता अभियान ””वोट करें, देश गढ़ें”” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थिति लोगों ने लोकसभा चुनाव-2024 में वोटिंग का प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपील की गयी. सभी ने शपथ दिलायी गयी कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करेंगे. साथ ही परिवार व समाज के लोगों को वोट देने के लिए अपील करेंगे. कार्यक्रम के दौरान शारदा हाइस्कूल बोड़दा (बाइडीह) के प्रिंसिपल भजनलाल महतो मुख्य रूप से मौजूद थे. उन्होंने कहा कि आपके व हमारे वोट से ही लोकतंत्र को मजबूती मिलती है. संविधान के तहत हम सभी को मतदान करने का अधिकार दिया गया है. इसलिए अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए अपना नैतिक दायित्वों का भी निर्वहन करना चाहिए. मौके पर प्रभात कुमार महतो, सीनू पाडेया, मनीष महतो, राहुल महतो, पाइकस बेग, महेंद्र सिंह मुंडा, नूतन प्रधान, अंजली महतो, शेखर महतो, उप मुखिया बाबूराम बारला, दिनेश महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version