11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान कर देश की समृद्धि व प्रगति में बनें साझेदार : भजन लाल

शारदा हाइस्कूल के बच्चों ने शनिवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली. इस दौरान ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक किया गया.

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर प्रखंड की चंद्री पंचायत स्थित शारदा हाइस्कूल बोड़दा के बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. रैली निकाल कर पंचायत के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया. जागरूकता रैली स्कूल का नेतृत्व प्रिंसिपल भजनलाल महतो किया. जागरूकता रैली स्कूल से निकलकर बोड़दा, ढीपासाई, छोटा उलीडीह, बोड़दा आदिवासी टोला, बाइडीह आदि गांवों का भ्रमण किया. इस दौरान लाउडस्पीकर बजाकर बच्चों ने ग्रामीणों को लोकसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की. बच्चों ने कहा कि मतदान न केवल हमारा अधिकार है. बल्कि वह हमारा राष्ट्रीय व सामाजिक जिम्मेदारी भी है. अभियान के माध्यम से लोगों को संदेश दिया गया कि देश की समृद्ध व प्रगति में साझेदार बनें. इस दौरान स्कूल के प्रिंसिपल भजनलाल महतो ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. लोकतंत्र की रक्षा करना हम सभी भारतीयों का कर्तव्य है. इसकी रक्षा हम अपने मत प्रयोग से ही कर सकते हैं. मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार है. मतदान ऐसा माध्यम है, जो आपकी आवाज बन सकता है. मतदान करना सभी नागरिकों का मौलिक जिम्मेदारी है. सभी मतदाता अपनी ताकत को पहचाने और मतदान की तिथि के दिन सही उम्मीदवार को अपना मत देकर राष्ट्रीय के विकास में अपना योगदान दें. मौके पर सहायक शिक्षक प्रभात कुमार महतो, सीनू पाडेया, मनीष महतो, राहुल महतो, पाइकस बेक, महेंद्र सिंह मुंडा, नूतन प्रधान, अंजली महतो, शेखर महतो, उप मुखिया बाबूराम बारला, दिनेश महतो समेत काफी संख्या में स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें