भाजपा प्रत्याशी गीता आज करेंगी नामांकन, जुटेंगे प्रदेश के बड़े नेता

भाजपा प्रत्याशी गीता आज करेंगी नामांकन

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 10:42 PM

नामांकन कार्यक्रम को एनडीए ने ऐतिहासिक बनाने का निर्णय लिया : बलमुचू

चाईबासा.

सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी गीता कोड़ा सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. गीता कोड़ा के नामांकन कार्यक्रम को एनडीए ने ऐतिहासिक बनाने का निर्णय लिया है. इस दौरान शहर के गांधी मैदान से कार्यकर्ता एकजुट होकर पदयात्रा निकालेंगे. उक्त बातें भाजपा लोकसभा की संयोजिका गीता बलमुचू ने चाईबासा के मधुबाजार स्थित भाजपा के मुख्य चुनाव कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहीं. कहा, सुबह 10 बजे गांधी मैदान से पदयात्रा करते हुए तांबो चौक स्थित खूंटकट्टी मैदान पहुंचेंगे फिर जनसभा होगी. जनसभा में बाबूलाल मरांडी, कर्मवीर सिंह आदि शिरकत करेंगे. जहां जनसभा के बाद गीता नामांकन करेंगी. इस कार्यक्रम में भाजपा के अलावा आजसू पार्टी के जिला से लेकर प्रखंड, पंचायत एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ता शामिल होंगे. वहीं, आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष रामलाल मुंडा ने कहा कि गीता के नामांकन में आजसू पार्टी के प्रखंड, बूथ व पंचायत स्तर के कार्यकर्ता शामिल होंगे. एनडीए मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ हमारा गठबंधन अटूट है. मौके पर संजू पांडे, विपिन लागुरी, देवी शंकर दत्ता आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version