Chaibasa News : पदाधिकारियों ने तीन नामों की सूची बॉक्स में डाली
चक्रधरपुर विस चुनाव में प्रत्याशी चयन को लेकर भाजपा ने कार्यकर्ताओं संग की रायशुमारी
प्रतिनिधि, चक्रधरपुर
चक्रधरपुर के भलियाकुदर के बैकुंठ कॉम्प्लेक्स में भाजपा ने चक्रधरपुर विधानसभा के लिए पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ रायशुमारी की. बैठक में पर्यवेक्षक बिंदेश्वर गुप्ता व अरुण उरांव मौजूद थे. बैठक में पांच मंडल टोकलो मंडल, चक्रधरपुर ग्रामीण मंडल, नगर मंडल, कराईकेला मंडल व बंदगांव मंडल के पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में पर्यवेक्षकों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, पूर्व मंडल अध्यक्ष, पूर्व नगर अध्यक्ष, शक्ति केंद्र के प्रभारी, संयोजक, सह संयोजक जिला के पदाधिकारी व मंडल कमेटी के पदाधिकारियों से तीन नामों की रायशुमारी ली. इस दौरान पर्यवेक्षकों ने सभी पदाधिकारियों को पर्ची दी. इसमें चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के लिए तीन नामों को देने को कहा. इसके बाद सभी पदाधिकारियों ने तीन नामों को लिखकर बॉक्स में डाल दिया. इसके बाद पर्यवेक्षक उसे लेकर प्रदेश कार्यालय जायेंगे. प्रदेश कार्यालय में उसे खोलकर प्रत्याशियों के नाम देखेंगे. वहीं पर्यवेक्षकों ने सभी पदाधिकारियों से संगठन मजबूती तथा विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए कई दिशा-निर्देश दिया. बैठक में पूर्व विधायक शशिभूषण सामड, पूर्व अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी, मालती गिलुवा, विजय मेलगांडी, पवन शंकर पाण्डेय, शेष नारायण लाल, ओबीसी जिलाध्यक्ष प्रेम प्रधान समेत पांचों मंडल के अध्यक्ष समेत काफी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है