देशहित व विकास के लिए भाजपा को वोट दें : गीता

चक्रधरपुर में अंतिम दिन भाजपा ने रोड शो किया. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के पक्ष में वोट मांगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 11:45 PM

संवाददाता, चक्रधरपुर चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रोड शो कर भाजपा ने अपने प्रत्याशी गीता कोड़ा को जीत दिलाने को ताकत झोंका. रोड शो में गीता कोड़ा ने शामिल होकर जनता से वोट मांगे. इस दौरान चक्रधरपुर के मारवाड़ी स्कूल के समीप से जुलूस निकाला गया. जो मुख्य मार्ग, प्रखंड कार्यालय, भगत सिंह चौक, पवन चौक, हनुमान चौक, कुसूमकुंज, एतवारी बाजार, लाल गिरजा होते हुए पोटका शिव मंदिर के पास समाप्त हुआ. इस दौरान गांव व शहर से सैंकड़ों की संख्या में समर्थक व कार्यकर्ता झंडा लहराते हुए शामिल हुए. कार्यकर्ता व समर्थक नारेबाजी करते दिखे. कोड़ा ने रोड शो में लोगों का अभिवादन किया. उनके साथ वाहन में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्य समिति सदस्य मालती गिलुवा भी थीं. इस दौरान कोड़ा ने देशहित व विकास के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की. रोड शो पवन चौक पहुंचने पर महिला कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी कोड़ा व समर्थकों पर पुष्प वर्षा की. लगभग चार किमी तक हुए रोड शो में कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखा. रोड शो को संयोजक सुरेश साव, शेष नारायण लाल, नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, गुड्डू सिंह, गणेश मुखी, अशोक दास आदि प्रमुख कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में आयोजित की गयी थी. करीब दो घंटे तक रोड शो का कार्यक्रम चला. रोड शो के माध्यम से भाजपाइयों ने अंतिम चुनाव प्रचार समाप्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version