Loading election data...

ईचा डैम को लेकर लोगों को भ्रमित न करे भाजपा : बंधु तिर्की

कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बंधु तिर्की ने ईचा डैम के मुद्दे पर कहा कि यहां के लोग सीधे और भोले-भाले हैं. भाजपा यहां के लोगों को दिग्भ्रमित न करे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 12:06 AM

चाईबासा. चाईबासा स्थित कांग्रेस भवन में शुक्रवार को इंडिया गठबंधन समन्वय समिति की बैठक हुई. कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास की अध्यक्षता में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बंधु तिर्की, मंत्री दीपक बिरुवा, चक्रधरपुर विधायक सह झामुमो जिलाध्यक्ष सुखराम उरांव, मनोहरपुर विधायक सह सिंहभूम लोकसभा प्रत्याशी जोबा माझी, विधायक निरल पुरती व तीनों घटक दल के जिला कमेटी, प्रखंड कमेटी व विभिन्न अग्रणी मोर्चा संगठन के पदाधिकारियों उपस्थित रहे. कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बंधु तिर्की ने ईचा डैम के मुद्दे पर कहा कि यहां के लोग सीधे और भोले-भाले हैं. भाजपा यहां के लोगों को दिग्भ्रमित न करे. ईचा डैम परियोजना केंद्र सरकार की है. केंद्र चाहे तो बंद कर दे. केंद्र में गठबंधन की सरकार बनेगी, तो इसपर ठोस निर्णय लिया जाएगा. बीजेपी वाले कहते कुछ हैं, करते कुछ और हैं.

लोगों को बतायेंगे असल मुद्दों से भटका रही भाजपा

बैठक में 21 अप्रैल को आयोजित उलगुलान रैली व 23 को जोबा माझी के नामांकन कार्यक्रम के लिए ठोस रणनीति बनायी गयी. पंचायत स्तर पर जोरदार और आक्रामक प्रचार-प्रसार का निर्णय हुआ. जनता को बताया जायेगा कि भाजपा किस तरह असल मुद्दों से ध्यान भटकाने और जनता को दिग्भ्रमित कर ठगने का काम कर रही है. आज देश में महंगाई, बेरोजगारी और देश की सरकारी संस्थाओं को बचाना मुख्य मुद्दा है. भाजपा के 10 साल के शासनकाल में युवा, महिला, किसान और आदिवासी, दलित, पिछड़ी जाति पर सबसे ज्यादा अत्याचार हुए हैं. सिंहभूम की जनता इसका जवाब देगी.

जल, जंगल, जमीन को पूंजीपतियों को सौंप देगी भाजपा : जोबा

महागठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी ने कहा कि हम सभी को एकजुटता का परिचय देते हुए जल ,जंगल और जमीन को बचाने की आवश्यकता है. यही हमारी पहचान है. अगर बीजेपी दोबारा सत्ता में आएगी, तो जल, जंगल और जमीन पर अधिकार पूंजीपतियों के हाथों में सौंप देगी. बैठक में देवेंद्र नाथ चांपिया, सुनीत शर्मा, रंजन बोयपाई, राजकुमार रजक, प्रीतम बांकिरा, सोनाराम देवगम, मोनिका बोयपाई, दीपक प्रधान, सुनील सिरका,अंबराय चौधरी, देवराज चातर, भुवनेश्वर महतो, रितेश तमसोय, सौरभ अग्रवाल, नितिमा बारी, नूतन बिरुआ, नूतन ज्योति सिंकु, अनिता सुब्रुई, राजेश शुक्ला, कृष्णा सोय, मासूम रजा, तोहिद आलम, दिकू संवैया, सिकुर गोप, शैलेश गोप, मंजीत प्रधान, ललित दोराइबुरु, रमेश ठाकुर, अजय कुमार, राहुल आदित्य, सुरेश संवैया, रूपेश पुरती, विजय सामड, अनुप्रिया सोय, शेखर बारिक, अविनाश कोड़ा, प्रतीक कुमार सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version