Loading election data...

भ्रष्टाचार का जवाब आप अपने मतों से दें : भाजपा

मझगांव, जगन्नाथपुर व झींकपानी क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा को जिताने की अपील की.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 11:30 PM
an image

मझगांव. मझगांव प्रखंड के पाड़सा गांव में गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोड शो किया. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. भाजपा नेता अनिल बिरुली व लंकेश्वर तामसोय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकास के नयी बुलंदियों पर है. पिछले 10 वर्षों में केंद्र सरकार ने अनेक प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं चलाकर प्रत्येक लोगों को उनका अधिकार दिलाने का कार्य किया है. राज्य में 4 सालों से गठबंधन की सरकार है, लेकिन यहां पर सिर्फ भ्रष्टाचार हावी है. भ्रष्टाचार का जवाब आप अपने मतों से दें. 13 मई को भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा को अपना मत देकर जिताने का कार्य करें. मौके पर किरानी बारिक, बड़कुवर गागराई, लंकेश्वर तामसोय, महेंद्र गोप, अर्जुन हेंब्रम, तरुण चातार, अभी उपस्थित थे.

जगन्नाथपुर : भाजपा ने प्रत्याशी गीता के पक्ष में किया रोड शो

जगन्नाथपुर. भाजपा के नोवामुंडी मंडल की ओर से बड़ापसिया पंचायत में गुरुवार को रोड शो किया गया. मुख्य वक्ता अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष करीम शेख, महिला मोर्चा जिला महामंत्री पुतुल पूर्ति शामिल थीं. उन्होंने 13 मई को भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा को वोट देकर भारी मतों से विजय बनाने की अपील की. रोड शो प्रभारी बाबूलाल मांझी, मंडल महामंत्री बामनिया चम्पियाज़, मंडल मंत्री अमरजीत पान ने भाजपा के दस वर्षों के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों दी.

झींकपानी : मतदान केंद्र जाकर 13 को दें वोट

टोंटो प्रखंड की केंजरा पंचायत अंतर्गत सालीकुटी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पथसभा की. जहां लोकसभा संयोजिका गीता बलमुचू व प्रताप कटियार महतो उपस्थित थे. सभा का संचालन प्रदीप हेस्सा ने किया. बलमुचू ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के द्वारा क्षेत्र के लिए कई जनकल्याणकारी कार्य किये गये. इसलिए उन्हें विजयी बनाएं. आज देश नहीं विदेशों में भी हमारे प्रधानमंत्री का नाम हो रहा है, उनके नेतृत्व को लोग स्वीकारते हैं. 13 तारीख को मतदान केंद्र जाकर अपना मताधिकारी का प्रयोग करें. मौके पर चंद्र मोहन तियू, सुरा लागुरी, लेबेया लागुरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version