सरकार बनते ही डीएमएफटी फंड के दुरुपयोग की होगी जांच:भाजपा
जगन्नाथपुर विधानसभा स्तरीय कोर कमेटी संचालन समिति की चुनावी कार्यालय में बैठक हुई. जिसमें भाजपा के प्रत्याशियों की जीत को लेकर रणनीति तैयार की गयी.
जगन्नाथपुर.
भाजपा के जगन्नाथपुर चुनावी कार्यालय में रविवार को जगन्नाथपुर विधानसभा स्तरीय कोर कमेटी संचालन समिति की बैठक हुई. कर्मवीर ने संचालन समिति के सदस्यों से शक्ति केंद्रों, बूथ कमेटियों, मंडल कार्यालयों के खुलवाने पर समीक्षा की. उन्होंने कहा कि गरीबों की जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ आदिवासियों के जीवन के विकास व सम्मान पर मोदी ने कई कार्य किये हैं. ये कार्य भाजपा की प्रत्याशी गीता कोड़ा को जीत दिलायेगी, जिससे भाजपा गठबंधन 400 पार करेगा.झामुमो के राज में सारंडा जंगल उजड़ रहा:
वहीं,बड़कुंवर गागराई ने कहा कि झामुमो के राज में सारंडा के जंगल उजड़ रहे हैं. बंद खदानों से लोहा पत्थर की चोरी खुलेआम हो रही है. बालू का भी अवैध उत्खनन किया जा रहा है. केवल गरीब आदिवासी के ट्रैक्टरों को फंसा कर जब्त किया जा रहा है. जिले के विकास के लिए मोदी के बनाये गये डीएमएफटी फंड का दुरुपयोग किया जा रहा है. केंद्र में सरकार बनते ही इसकी सघन जांच करवाई जायेगी. झामुमो ने आदिवासियों-मूलवासियों को सिर्फ ठगने का काम किया है. इधर, संजू पांडे ने कहा कि सभी 233 बूथों पर 370 वोट लाने का लक्ष्य मोदी के आह्वान पर पार्टी ने दिया है, जिसे हमें हर हालत में अर्जित करना है. मौके पर दिनेश चंद्र नंदी, शंभु हाजरा, धीरज सिंह, साहु पूर्ति, बिपिन पूर्ति, गोबिंद पाठक, राय भूमिज, चंद्रमोहन गोप, कैलास दास, संगीता नायक, पुतुल पूर्ति, रानी तिरिया, बासुदेव गोप आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है