झींकपानी : आंधी में गिरे तीन खंभे, तीन दिनों से अंधेरे में कोडेजोड़ा गांव
टोंटो प्रखंड के बांदाबेड़ा (कोडेजोड़ा) में मंगलवार को आयी तेज आंधी से तीन बिजली के खंभे गिर गये. जिससे बिजली आपूर्ति बंद ठप है.
झींकपानी. टोंटो प्रखंड के बांदाबेड़ा (कोडेजोड़ा) में मंगलवार को आयी तेज आंधी से तीन बिजली के खंभे गिर गये. जिससे बिजली आपूर्ति बंद ठप है. बिजली आपूर्ति बंद होने से ग्रामीणों को तीन दिनों से अंधेरे में रहना पड़ रहा है. बिजली विभाग द्वारा अब तक खंभों को दुरुस्त नहीं किया गया है. ग्रामीणों ने बिजली विभाग से खंभों को बदलकर विद्युत आपूर्ति पुनः बहाल करने की मांग की है.
जैंतगढ़ : आंधी-पानी के बाद 24 घंटे का ब्लैक आउट
जैंतगढ़. आंधी-पानी के बाद गुरुवार शाम के पांच बजे से जैंतगढ़ समेत आसपास के इलाकों में बिजली पूरी तरह ठप है. लोगों ने रात अंधेरे में बितायी. दूसरे दिन शुक्रवार को दिन भर बत्ती गुल रही. गर्मी से निजात पाने को लोगों ने हाथ पंखा का सहारा लिया. वहीं, बिजली आधारित व्यापार ठप रहा. जगह-जगह तार गिरने, डिस्क इंसुलेटर खराब होने के कारण बिजली बाधित रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है