13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झींकपानी : करोड़ों से बनने वाला प्रखंड सह अंचल कार्यालय 16 साल से अधूरा

तीन पंचायत के लोगों को 45 किमी दूर लिसिया आना पड़ता है. 2006-07 में संवेदक ने कार्य अधूरा छोड़ भागा, जांच की मांग.

प्रतिनिधि, झींकपानी

पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो प्रखंड के पालीसाई में करोड़ों की लागत से निर्माणाधीन प्रखंड सह अंचल कार्यालय 16 साल से अधिक समय से अधूरा है. वर्ष 2006-07 में भवन का निर्माण शुरू करने वाले संवेदक ने कार्य अधूरा छोड़ दिया. जिस पर किसी तरह की कार्रवाई भी नहीं हुई है. इधर, कार्यालय अधूरा रहने से टोंटो प्रखंड के तीन पंचायत के लोगों को 45-50 किलोमीटर दूरी तय कर बड़ा लिसिया में स्थित प्रखंड सह अंचल कार्यालय आना पड़ता है.

वहीं, टोंटो की जनता द्वारा आंदोलन किये जाने पर सप्ताह में दो दिन ( शनिवार व सोमवार) पालीसाई में कैंप कार्यालय शुरू किया गया था. कैंप कार्यालय में पदाधिकारी व कर्मचारियों के नहीं पहुंचने से कैंप कार्यालय में कामकाज नहीं हो पाया. जिससे टोंटो की जनता अपने को ठगा महसूस कर रही है. मालूम हो कि टोंटो प्रखंड के सुदूरवर्ती व जंगल क्षेत्र की तीन पंचायत टोंटो, रेंगड़ाहातू व बुंडू के लोगों ने टोंटो में प्रखंड कार्यालय की मांग की थी. जिसपर पालीसाई में प्रखंड कार्यालय भवन निर्माण कार्य शुरू किया गया था. लेकिन अधूरा भवन आज जनता का मुंह चिढ़ाता नजर आता है.

निर्माण कार्य की बड़ी राशि बंदरबांट करने का आरोप

टोंटो वासियाें ने पालीसाई में अधूरा भवन निर्माण कार्य की बड़ी राशि विभागीय पदाधिकारियों व संवेदक द्वारा मिली भगत कर बंदर बांट किये जाने का आरोप लगाया है. टोंटो वासियों का कहना है कि इस संबंध में जिला के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से कई बार लिखित शिकायत की जा चुकी है. लेकिन न इसकी जांच हुई और न ही संवेदक पर किसी तरह की कार्रवाई हुई. वहीं, अधूरा प्रखंड कार्यालय भवन की जांच कराने की मांग टोंटोवासी फिर से उठाने लगे हैं.

यह जांच का विषय

भवन निर्माण कार्य क्यों अधूरा छोड़ दिया गया है, यह जांच का विषय है. भवन निर्माण के नाम पर सरकारी राशि का गबन करने वाले विभागीय पदाधिकारियों व संवेदक पर जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए.

-दिनेश कुमार तुम्बलिया,जिला उपाध्यक्ष, मानवाधिकार सहायता संघB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें