21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : पढ़ाई व खेल को बढ़ावा दे रही राज्य सरकार, लाभ उठायें : जोबा

सोनुआ : महुलडीहा मैदान में शिक्षा विभाग की ओर से प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड का आयोजन

प्रतिनिधि, सोनुआ

महुलडीहा मैदान में शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड 2024-25 का बुधवार को सांसद जोबा माझी ने उद्घाटन किया. उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा झारखंड सरकार पढ़ाई के साथ खेल को भी बढ़ावा दे रही है. सांसद ने बच्चों से कहा आज के दौर में पढ़ाई के साथ खेल का भी महत्व है. खेल के माध्यम से भी लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है. सांसद जोबा माझी ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा खेल से जीवन में अनुशासन आता है. इससे पूर्व उद्घाटन सत्र में पहुंची सांसद का बच्चों तालियां बजाकर व शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बुके देकर स्वागत किया.

लंबी कूद में एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय का कृष्ण अव्वल

वहीं, सांसद ने प्रतियोगिता के बालक वर्ग की लंबी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय के कृष्ण कुमार महतो, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले मॉडल स्कूल के विकास प्रधान को, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले उत्क्रमित उच्च विद्यालय के अमित मुखी और बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की प्रथम तनुश्री सोय, द्वितीय जिंगी बांकिरा व तृतीय सुमित्रा बुरमा को मेडल और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया. ज्ञात हो कि खेलो झारखंड में बालक-बालिका के विभिन्न वर्ग में विभिन्न खेलो का आयोजन हो रहा है. प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्रदान जायेगा. मौके पर जगत माझी, राजीव सिन्हा, गुलाब कपूर, जय किशन प्रधान, निवेदिता प्रधान, महेंद्र महतो, अखिलेश प्रधान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें