21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कस्तूरबा, आदर्श देवगांव व उर्दू टाउन विद्यालय बने चैंपियन

चक्रधरपुर प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित. विजेता तीनों टीमें अब जिले में खेलेंगी मैच.

प्रतिनिधि, चक्रधरपुर

चक्रधरपुर प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन पोड़ाहाट स्टेडियम चक्रधरपुर में शनिवार को हुआ. प्रतियोगिता में अंडर-15 बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चक्रधरपुर ने खिताब जीता. मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय की टीम को 1-0 गोल के अंतर से फाइनल में हराया. अंडर-15 बालक वर्ग का खिताब लगातार दूसरी बार आदर्श मध्य विद्यालय देवगांव की टीम ने जीत लिया. फाइनल में मध्य विद्यालय हथिया की टीम को टाईब्रेकर में 3-2 से शिकस्त दी. वहीं, अंडर-17 बालक वर्ग में उर्दू टाउन उच्च विद्यालय की टीम विजेता बनी. फाइनल में उत्क्रमित उच्च विद्यालय बूढ़ीगोड़ा की टीम को टाईब्रेकर में 3-2 से मात दी. अब तीनों विजेता टीम कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चक्रधरपुर, आदर्श मध्य विद्यालय देवगांव व उर्दू टाउन उच्च विद्यालय चाईबासा में जिला स्तरीय मुकाबले में हिस्सा लेगी. जिला में चैंपियन बनने वाली टीम राज्य स्तर पर जायेगी. इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि बीडीओ गिरिजानंद किस्कु, विशिष्ट अतिथि प्रमुख ज्योति सिजुई, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी अविनाश राम व जिला परिषद सदस्य मीना जोंको थे. बीडीओ ने कहा हर बच्चा सम्मान का हकदार है. सामान्य बच्चों से अलग करने वाला बच्चा ज्यादा सम्मान पाता है.जिसे आज फुटबॉल खेलने वाले बच्चों ने यह साबित कर दिया है. स्कूली बच्चों ने इस प्रतियोगिता में काफी उम्दा खेल का प्रदर्शन किया. हम उम्मीद रखते हैं कि जिला स्तर पर भी हमारा प्रखंड बेहतर प्रदर्शन करेगा. मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष ताराकांत सिजुई, सदस्य विजय सिंह सामाड, अमित मुखी, बीपीओ पवन सिंह, बीपीओ बलराज कपूर, बीआरपी प्रियंका कुमारी, संतोष चटर्जी, देवाशिष रक्षित, अनिल प्रजापति, सुशीला बिरुवास आदि मौजूद थे.

……………………………

आनंदपुर : अंडर-17 ब्वॉयज में आनंदपुर और गर्ल्स में चारबंदिया विजेता

-संत जोसेफ मवि चारबंदिया में प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिताआनंदपुर. प्रखंड के संत जोसेफ मध्य विद्यालय चारबंदिया मैदान में प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अंडर-15 व अंडर 17 ब्वॉयज एंड गर्ल्स फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रखंड के 16 विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया. फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिप सदस्य विजय भेंगरा व बीइइओ लखिन्द्र सोरेंग ने किया. फाइनल मुकाबले में अंडर-15 ब्वॉयज में उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिंजु ने संत जोसेफ मध्य विद्यालय चारबंदिया को मात दी. वहीं, अंडर-17 ब्वॉयज में उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय राजआनंदपुर ने संत जोसेफ चारबंदिया व अंडर-17 गर्ल्स में संत जोसेफ चारबंदिया ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिंजू को हराकर पहले स्थान पर रही. विजेता व विजित टीम जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी. मौके पर अनिल उरांव, सच्चिदानंद महांती, आशीष महतो, राजीव प्रधान, जेम्स सुरीन, संदीप उरांव, मृदुला भुइयां, सूर्यमणि मिंज, जॉनसन एक्का आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें