23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंहभूम लोकसभा सीट पर नक्सलियों की धमकी को वोटर्स ने किया दरकिनार, जमकर किया मतदान

झारखंड में सिंहभूम लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा 66.95 फीसदी मतदान हुआ. यहां नक्सलियों की धमकी को दरकिनार करके लोगों ने बंपर वोटिंग की.

Lok Sabha Election2024|Jharkhand News|सिंहभूम लोकसभा सीट पर नक्सलियों की धमकी को ठेंगा दिखाते हुए मतदाताओं ने जमकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. यहां सबसे ज्यादा 66.95 फीसदी वोटिंग हुई. बंदूक की गोलियों के भय को दरकिनार करते हुए मतदाताओं ने अपनी उंगली पर लोकतंत्र को मजबूत करने वाली नीली स्याही लगवायी और अपने पसंद के उम्मीदवार के पक्ष में वोट किया.

सिंहभूम : मनोहरपुर में सुबह से ही था मतदाताओं में उत्साह

सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में आने वाले मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर लोगों में सुबह से ही उत्साह रहा. हालांकि, यहां नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कर चुनाव बहिष्कार की घोषणा की थी, लेकिन आम लोगों ने इसकी तनिक भी परवाह नहीं की. लोगों ने जमकर मतदान किया.

देखते ही बन रहा था महिला एवं युवा मतदाताओं का उत्साह

गोइलकेरा, मनोहरपुर क्षेत्र की बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा. महिला एवं युवा मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र में नक्सलियों ने पेड़ काटकर मतदान केंद्र जाने वाली सड़क को बाधित करने की कोशिश की, लेकिन मतदाताओं ने उसे लांघकर बता दिया कि लोकतंत्र के महा उत्सव में कोई बाधा नहीं डाल सकता.

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने परिवार के साथ किया मतदान

इस थाना क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर तो 4 घंटे के भीतर ही करीब 51 फीसदी मतदान हो चुका था. मतदान केंद्र पर मुख्यालय से वेव कास्टिंग के माध्यम से भी पैनी नजर रखी जा रही थी. बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन अपने पैतृक गांव जिलिंगगोड़ा पहुंचे. सरायकेला-खरसावां जिला के गम्हरिया थाना अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय में उन्होंने अपने परिवार संग वोट डाला. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी गीता कोड़ा व पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने जगन्नाथपुर पताहातु स्थित अपने पैतृक गांव में मतदान किया.

अर्जुन मुंडा ने लाइन में लगकर किया वोट

खरसावां के खेलारीसाई में बूथ संख्या 172 पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने पत्नी मीरा मुंडा संग कतार में लगकर मतदान किया. I.N.D.I.A. की सिंहभूम से प्रत्याशी जोबा माझी ने कार्मेल हाई स्कूल में मतदान किया. गम्हरिया प्रखंड निवासी पद्मश्री छुटनी महतो ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चाईबासा के विधायक सह मंत्री दीपक बिरुवा, मझगांव के विधायक निरल पूर्ति, जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकू, चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने भी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में मतदान किया.

झलकियां

  • राजनगर के कन्या मवि के बूथ नंबर 246 में आधा घंटा लेट से मतदान शुरू हुआ, क्योंकि वीवीपैट काम नहीं कर रहा था.
  • मनोहरपुर के बूथ संख्या 121 पर इवीएम की खराबी के कारण आधा घंटे देर से मतदान शुरू हुआ.
  • खरसावां के बूथ संख्या 171 में वीवीपैट की खराबी के कारण मतदान एक घंटा देर से शुरू हुआ.
  • आनंदपुर के बूथ संख्या 191 उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिंजू में इवीएम में खराबी, बदलने के कारण मतदान में देरी हुई.
  • मध्य विद्यालय नीमडीह में बूथ 106 में इवीएम में खरीबी, आधा घंटा देर से शुरू हुआ मतदान.
  • छोटा गम्हरिया बूथ संख्या 51 व 47 में इवीएम में खराबी की वजह से एक घंटा 10 मिनट देर से शुरू हुआ मतदान.
  • मझगांव के घोड़ाबंधा मध्य विद्यालय के बूथ 245 पर मधुमक्खियों ने कई लोगों को काटा.
  • एसटीपी स्कूल पोर्टरखोली में 322 से अधिक मतदाताओं के नाम सूची से गायब, परेशान दिखे मतदाता.

Also Read

लोहरदगा लोकसभा : वोट करने आ रहे युवक की मौत, 10-15 किमी पैदल चलकर लोगों ने किया मतदान

Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting: झारखंड की 4 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म, 63.14 फीसदी हुई वोटिंग

Lok Sabha Election 2024: खूंटी लोकसभा सीट पर हुई बंपर वोटिंग, 65.82 फीसदी हुआ मतदान

लोहरदगा लोकसभा : वोट करने आ रहे युवक की मौत, 10-15 किमी पैदल चलकर लोगों ने किया मतदान

झारखंड में सबसे ज्यादा 66.95 फीसदी वोटिंग सिंहभूम सीट पर, सबसे कम 59.99 प्रतिशत पलामू में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें