चक्रधरपुर : कारमेल की कोमल 97.2 फीसदी अंक पाकर बनी कोल्हान टॉपर

चक्रधरपुर : कारमेल की कोमल 97.2 फीसदी अंक पाकर बनी कोल्हान टॉपर

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 12:13 AM

-बगैर ट्यूशन के ही 5 से 6 घंटे की पढ़ाई : कोमल

चक्रधरपुर.

चक्रधरपुर के कारमेल उच्च विद्यालय की छात्रा कोमल साह 97.2 प्रतिशत अंक लाकर जैक बोर्ड के रिजल्ट में कोल्हान टॉपर के साथ-साथ जिला टॉपर बनी है. कोमल को कुल 486 अंक प्राप्त हुए हैं. कोमल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के अलावे कारमेल उवि की प्रधानाध्यापिका सिस्टर जगरानी व अन्य शिक्षकों के अलावे अपनी बुआ की बेटी को दिया है. कोमल ने बताया कि कक्षा पांचवीं व छठवीं में वह पढ़ाई में उतनी बेहतर नहीं थी, लेकिन दूसरे बच्चों को पढ़ाई करता देख उसका भी पढ़ाई में मन लगने लगा और शिक्षकों ने भी भरपूर सहयोग किया. उसका सपना इंजीनियर बनना है. लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. उसने पढ़ाई में इंटरनेट का भी सहारा लिया गया है. बगैर ट्यूशन के ही कोमल 5 से 6 घंटा पढ़ाई करती थी. जिससे उसको आज यह सफलता हासिल हुई है. उसने जूनियर बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई करें, सफलता कदम चूमेगी.

Next Article

Exit mobile version