15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा : दो लड़कियों को दिल्ली ले जाने पर महिला दलाल पर केस

16 मई 2024 को घर से लापता हैं लड़कियां. एक लड़की की मां ने दर्ज करायी प्राथमिकी.

प्रतिनिधि,चाईबासा

चाईबासा के अहतु थाना में दो नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर दिल्ली ले जाने पर एक महिला दलाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कीताहातु निवासी झींगी बानरा ने 14 जून 2024 अहतु थाना में केस दर्ज किया है. दर्ज मामले में उन्होंने बताया कि उसकी बेटी मेंजो माई बानरा और उसकी सहेली नानिका बानरा 16 मई 2024 को घर से गायब हैं. खोजबीन के दौरान पता चला कि पूर्वी सिंहभूम जिला के चुआसोल गांव के सागरसाई निवासी लक्ष्मी बिरुवा ने दोनों लड़कियों को बहला-फुसला कर दिल्ली ले गयी है. इससे पूर्व भी लक्ष्मी बिरुवा ने गांव की एक लड़की को दो साल पूर्व दिल्ली ले जाकर बेच दिया है. बताया कि महिला ने लड़कियों को दिल्ली ले जाकर बेचती है. महिला दिल्ली के नारायण विहार के दलाल है. झींगी ने बताया कि वह अपने दामाद चंद्रशेखर पुरती के साथ बेटी को खोजने गयी, तो वहां पर पूर्व में गयी गांव की लड़की मिली. उस लड़की ने बताया कि वे दोनों लड़की दिल्ली के सब्जी मंडी पंजाबी बाग में हैं. उन्होंने पुलिस से दोनों लड़कियों को वापस लाने और महिला दलाल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें