चक्रधरपुर : रास्ते के लिए लोगों ने तोड़ी अनुमंडल अस्पताल की चहारदीवारी, शिकायत
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने किया निरीक्षण, -कहा- उचित कार्रवाई के लिए उपायुक्त को लिखा गया पत्र
प्रतिनिधि, चक्रधरपुर
बरसों बाद चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल की संपत्तियों की सुरक्षा को चहारदीवारी का निर्माण किया जा रहा है. लेकिन अनुमंडल अस्पताल के ठीक पीछे मकान बनाकर रहने वाले लोग रास्ता के लिए निर्माणाधीन चहारदीवारी को तोड़ दे रहे हैं व दीवार को जोड़ने तक नहीं दे रहे हैं. लोगों की इस हरकत से कार्य करने में संवेदक को कई तरह की परेशानी हो रही है. संवेदक ने इसकी शिकायत अनुमंडल अस्पताल के प्रबंधन समिति से की. शिकायत के बाद बुधवार को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अंशुमन शर्मा ने चहारदीवारी निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान देखा कि अस्पताल के ठीक पीछे चहारदीवारी में तीन जगह लोगों द्वारा रास्ता बनाया गया है. जिसमें से दो जगहों पर लोगों ने ईंट को जोड़ने नहीं दिया. जबकि एक जगह लोगों ने चहारदीवारी को तोड़कर अस्पताल परिसर से आवाजाही के लिए रास्ता बना दिया है. निरीक्षण के बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर श्री शर्मा ने कहा कि अस्पताल की सुरक्षा के लिए चहारदीवारी जरूरी है.लोगों को चिह्नित कर प्रशासन करे कार्रवाई
श्री शर्मा ने कहा कुछ वर्ष पहले चहारदीवारी टूटे रहने के कारण अस्पताल में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही थीं. चहारदीवारी निर्माण होने से अस्पताल की संपत्ति सुरक्षित रहेगी. लेकिन कुछ लोगों द्वारा निर्माणाधीन चहारदीवारी को जगह-जगह तोड़कर रास्ता बना दिया गया है. उन लोगों को चिह्नित कर प्रशासन कार्रवाई करे. इसके लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा उपयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी चक्रधरपुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व चक्रधरपुर थाना में लिखित शिकायत की गयी है. मौके पर अस्पताल के प्रधान लिपि पवन कुमार, मलेरिया निरीक्षक रामाधार साव आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है