प्रतिनिधि, झींकपानी
टोंटो प्रखंड के कुम्हार टोली निवासी भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. कुम्हार टोली में मात्र एक चापाकल है, जिसमें खराबी के कारण काफी मशक्कत के बाद दो-चार डेगची पानी ही निकल पाता है. वहीं, टोंटो के पंचायत भवन व मध्य विद्यालय टोंटो में अब तक चापाकल नहीं लगाया गया है. कई वर्षों से चापाकल नहीं रहने से ग्रामीण जनता व विद्यार्थी पिछले कई सालों से पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. वहीं, टोंटो के कुम्हार टोली में बना चापाकल विगत 2 माह से खराब है, जिससे कुम्हार टोली के 25-30 परिवार को लगभग आधा किलोमीटर दूरी तय कर टोंटो बाजार से पानी लाना पड़ता है.पानी के अभाव में जूठी थाली लेकर लौटते हैं बच्चे
मालूम हो कि मध्य विद्यालय टोंटो में बच्चों का मध्याह्न भोजन बनाने के लिए काफी दूर से पानी लाना पड़ता है. मध्याह्न भोजन किसी तरह तैयार होने के बाद बच्चों को पानी पीने व थाली धोने के लिए भी आधा किलोमीटर जाना पड़ता है. ग्रामीणों के अनुसार, पानी की समस्या के कारण बच्चे जूठी थालियां किताबों के साथ भरकर घर वापस लौटते हैं. इस संबंध में कई बार संबंधित विभाग को व प्रखंड कार्यालय में पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए आवेदन व मौखिक जानकारी दी गयी, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.चुनाव आयोग के आदेश की अवहेलना
गौरतलब है कि विगत 13 मई को मध्य विद्यालय टोंटो के बूथ संख्या 239, 240 व 241 में लोक सभा चुनाव के लिए मतदान केंद्र बनाया गया था. चुनाव आयोग के आदेश के बावजूद विद्यालय में पेयजल की समस्या का समाधान नहीं किया गया था, जिससे मतदाताओं को पेयजल के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है