बंदगांव : कराइकेला थाना में पांच नामजद नक्सलियों पर मामला दर्ज

कराइकेला थाना के नवादा के पास दो दिन पहले नक्सलियों और पुलिस में मुठभेड़ हुई थी. इसमें एक नक्सली बुधराम मुंडा मारा गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 11:08 PM
an image

बंदगांव. पश्चिमी सिंहभूम जिले के कराइकेला थाना के बलियाडीह और नवादा गांव के पास जंगल में हुई मुठभेड़ के मामले में शुक्रवार को कराइकेला थाना में पांच नामजद और आठ अज्ञात नक्सलियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. पांच नक्सलियों में अमित मुंडा उर्फ सुखलाल मुंडा उर्फ चुका मुंडा, प्रभात मुंडा उर्फ मुखिया, चमन उर्फ लंबू उर्फ बीर सिंह, सालुका कायम उर्फ भुवनेश्वर और रिसिव उर्फ जिवरी समेत आठ अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. गुरुवार को कराइकेला थाना के नवादा में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें सरायकेला-खरसावां के दलभंगा ओपी के नामालूम गांव निवासी नक्सली सदस्य बुधराम मुंडा को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया था. जानकारी के अनुसार पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी सगंठन के सक्रिय सदय अमित मुंडा अपने दस्ते के साथ कराइकेला, टेबो एवं खूंटी जिला के अड़की थाना के सीमावर्ती जंगलों में भ्रमणशील है. इस दौरान स्थानीय लोगों को भय एवं लालच देकर संगठन से जोड़ने का प्रयास कर रहा है. ठेकेदारों से लेवी वसूली, मोबाइल टावर जलाने, पुलिस बल पर हमला कर क्षति पहुंचाने एवं हथियार लूटने के नीयत से जगह-जगह पर आइइडी लगा रहा है. साथ ही बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है. पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में लगातार सर्च अभियान जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version