चाईबासा : सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल का सीबीएसइ में 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा. विद्यालय की प्राचार्या रेखा कुमारी ने ने बताया कि 12वीं विज्ञान संकाय से कुल 80 व वाणिज्य संकाय से 57 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. जिसमें विज्ञान संकाय से प्रभात कुमार झा ने 90.8% अंकों के साथ प्रथम, आदिति मित्तल ने 88.6% अंकों के साथ द्वितीय व प्रिया गुप्ता ने 88.2 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है. वहीं, वाणिज्य संकाय से अर्श सिन्हा ने 90.8% अंकों के साथ प्रथम, सुभद्रा अग्रवाल व हर्षित शर्मा ने 90.6% अंकों के साथ द्वितीय और सारा परवीन व हर्षांक गोयल ने 88.8% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है.
दसवीं का भी परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत
इधर, दसवीं में भी परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा. कुल संख्या 192 थी. जिसमें 96.6 प्रतिशत अंकों के साथ सिद्धांत षाड़ंगी ने प्रथम व 96.4% अंक के साथ अवध अग्रवाल ने द्वितीय और 96.2% अंकों के साथ फलक प्रिया कालुंडिया तृतीय स्थान पर रही. गौरतलब है कि 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 24 रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है