13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : शोषण, अत्याचार व अन्याय के विरोधी थे गणिनाथ : पांडे

गुवा : मधेशिया समाज ने मनायी संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ की जयंती

गुवा.

संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ जयंती का समारोह शनिवार देर शाम को बड़ाजामदा में धूमधाम से मनाया गया. समारोह में मधेशिया हलवाई समाज के पुरुष व महिलाएं शामिल हुईं. समारोह की शुरुआत बाबा गणिनाथ की पूजा-अर्चना से हुई. इस दौरान श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अपने कुलगुरु बाबा गणिनाथ की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया. बाबा गणिनाथ जी महाराज की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए मुख्य पुजारी लालू पांडे ने कहा कि बाबा परम तपस्वी थे. उन्होंने दिव्य शक्तियां अर्जित की थीं. वे शोषण, अत्याचार, अन्याय के प्रखर विरोधी थे. उन्होंने समस्त मानव जाति के कलुषित भेदभाव को मिटा कर उन्हें सद्मार्ग पर ले जाने वाले तेजस्वी पुरुष थे.

शादी के लिए बना व्हाट्सएप ग्रुप

कार्यक्रम के अंत में लोगों के साथ मधेशिया वैश्य समाज को आगे बढ़ाने के लिए बैठक की गयी. जिसमें मंदिर का निर्माण व मधेशिया वैश्य समाज के लड़के-लड़कियों के शादी के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया. मौके पर काशीनाथ गुप्ता, जितेंद्र प्रसाद गुप्ता, प्रेम गुप्ता, मणीशंकर गुप्ता, कैलाश गुप्ता, नखड़ु गुप्ता, उदय शंकर प्रसाद, रमेश गुप्ता, शिव प्रसाद गुप्ता, मनोहर प्रसाद, गणेश प्रसाद, रवि गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें