चाईबासा.
केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति चाईबासा की बैठक रविवार को हुई. इसमें समिति का पुनर्गठन किया गया. नितिन प्रकाश दोबारा अध्यक्ष और आनंद प्रियदर्शी फिर से महासचिव बने हैं. चंदन पांडेय को उपाध्यक्ष और आशीष सिन्हा को संयुक्त सचिव बनाया गया है. रविवार को रवींंद्र भवन में केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति की बैठक में चाईबासा की सभी 22 पूजा समितियों के अध्यक्ष, सचिव और प्रतिनिधि शामिल हुए. समिति के संरक्षक राजीव नयनम ने बैठक का संचालन किया. बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्ष राजू यादव ने की. बैठक में सभी पूजा समितियों के प्रतिनिधियों ने एक स्वर से पिछले वर्ष केंद्रीय समिति द्वारा किये गए कार्यों की सराहना की. समिति में सिर्फ एक परिवर्तन करते हुए संयुक्त सचिव चंदन पांडेय को नया उपाध्यक्ष एवं आशीष सिन्हा को संयुक्त सचिव बनाया गया. बैठक में तय किया गया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर शांति पूर्ण ढंग से हर्षोल्लास के साथ दुर्गा पूजा मनायी जायेगी. विभिन्न पूजा पंडालों की जो समस्याएं हैं, उसका समाधान कराया जाएगा. केंद्रीय समिति में संजय चौबे, त्रिशानु राय, विकास शर्मा और राजू यादव को उपाध्यक्ष, बुलु दास, संजय वर्मा को संयुक्त सचिव, नवल किशोर डे को कोषाध्यक्ष एवं विनेश गुप्ता को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया. राजीव नयनम, मधुसूदन अग्रवाल, मदन मोहन दरिपा और विजय राज यादव को संरक्षक बनाया गया.बैठक में सेनटोला दुर्गा पूजा समिति से इंद्रजीत, तुरी टोला दुर्गा पूजा समिति से रंजन सिंह, कुम्हार टोली दुर्गा पूजा समिति से मुकेश प्रजापति, शैलेश प्रसाद, भुइयां टोली दुर्गा पूजा समिति से बंटी भुइयां सहित अन्य लोगों नें अपने विचार रखे.,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है