Loading election data...

चाईबासा : जिले से 12 लोग जायेंगे हज पर, मिली अरकान की जानकारी

चाईबासा के बड़ी बाजार स्थित उर्दू लाइब्रेरी में सोमवार को जिला से हज पर जाने वाले यात्रियों की स्वास्थ्य जांच कर वैक्सीन दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 11:26 PM

चाईबासा : चाईबासा के बड़ी बाजार स्थित उर्दू लाइब्रेरी में सोमवार को जिला से हज पर जाने वाले यात्रियों की स्वास्थ्य जांच कर वैक्सीन दी गयी. सदर प्रखंड के सीएचसी प्रभारी डॉ शिवचरण हांसदा ने हज यात्रियों की स्वास्थ्य जांच की. स्वास्थ्य कर्मी विजय मार्डी, रजनीश पूर्ति और एएनएम माधुरी कुमारी ने लोगों को वैक्सीन दिया. वहीं हाजी जहांगीर आलम, हाजी शकील और मो सज्जाद हुसैन ने पुरुष यात्रियों को हज के अरकान की जानकारी दी. वहीं, महिला हज यात्रियों को हाजी मसूमा परवीन ने प्रशिक्षण दिया. साथ ही हज यात्रियों को भारत सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करने की जानकारी दी गयी. हाजी जहांगीर आलम ने बताया कि इस वर्ष जिले से 12 लोग हज करने जा रहे हैं. इसमें 7 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल हैं. इसमें चाईबासा से 4, नोवामुंडी से 3 और चक्रधरपुर से 5 लोग हज पर जायेंगे. हाजी जहांगीर आलम ने बताया कि भारत से पहली फ्लाइट 9 मई से शुरू होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version