13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa Vidhan Sabha Result 2024: जेएमएम के दीपक बिरुवा को मिली जीत, बीजेपी की गीता बलमुचू हारी

Chaibasa Vidhan Sabha Result 2024: जेएमएम के दीपक बिरुवा को मिली जीत.

Chaibasa Vidhan Sabha Result 2024: झारखंड चाईबासा विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के प्रत्याशी दीपक बिरुवा ने भारतीय जनता पार्टी की गीता बलमुचू को 64835 वोटों से हरा दिया है. दीपक बिरुवा को कुल 107367 वोट मिले. जबकि, गीता बलमुचू को 42532 वोटों के साथ संतोष करना पड़ा. वहीं, तीसरे नंबर पर निर्दलीय रमेश बलमुचू 4144 वोटों के साथ रहे.

चाईबासा विधानसभा सीट पर हुआ था 69.96 प्रतिशत मतदान

अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित 52-चाईबासा विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को 69.96 फीसदी लोगों ने मतदान किया था. इस विधानसभा सीट पर कुल 2,33,698 मतदाता थे. इसमें 1,12,454 पुरुष, 1,21,237 महिला और 7 थर्ड जेंडर वोटर थे. इस बार के चुनाव में 3 किन्नर समेत 1,63,504 मतदाताओं (69.96 प्रतिशत) ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मतदान करने वालों में 75,912 पुरुष और 87,589 महिला हैं.

झामुमो के दीपक बिरुवा के खिलाफ लड़ रहीं थीं भाजपा की गीता बलमुचू

चाईबासा (एसटी) विधानसभा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के टिकट पर दीपक बिरुवा चुनाव लड़ रहे थे. उनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गीता बलमुचू ताल ठोंक रहीं थीं. इस विधानसभा सीट पर झारखंड पार्टी ने कोलंबस हांसदा को अपना उम्मीदवार बनाया था. इस सीट पर 14 उम्मीदवारों ने भाग्य आजमाया था, जिसमें 4 निर्दलीय थे.

चाईबासा (एसटी) विधानसभा सीट पर इन दलों के हैं प्रत्याशी

इस विधानसभा सीट पर भाग्य आजमाने वाली पार्टियों में भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी, झारखंड पार्टी, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक), राइट टू रिकॉल पार्टी, आंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया, लोकहित अधिकार पार्टी और भारत आदिवासी पार्टी शामिल हैं.

चाईबासा से लड़ रहे ये उम्मीदवार

उम्मीदवारों के नामपार्टी का नाम
गणेश महलीझारखंड मुक्ति मोर्चा
चंपाई सोरेनभारतीय जनता पार्टी
रवींद्र उरांवबहुजन समाज पार्टी
जोनाथन मार्डीपीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
प्रार्वती किस्कूभारतीय आजाद सेना
प्रेम मार्डीझारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा
रत्न पुरतीसोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट)
विश्व विजय मार्डीआंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया
चामरू मुर्मूनिर्दलीय
जवाहर लाल महलीनिर्दलीय
संग्राम मार्डीनिर्दलीय
सुनील गगराईनिर्दलीय
हरि उरांवनिर्दलीय
संजय देवगमनिर्दलीय
स्रोत : चुनाव आयोग (Election Commission of India)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें