चाईबासा : दिनभर प्रचंड धूप, दोपहर में बारिश ने बढ़ायी उमस
अधिकतम तापमान 43 व न्यूनतम 27.4 डिग्री रहा. चिकित्सक बोले- बारिश के बाद तेज धूप अधिक खतरनाक.
प्रतिनिधि, चाईबासा
मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. कभी हल्की बारिश, तो कभी तेज धूप से लोग परेशान हैं. शनिवार की सुबह से तेज धूप निकली थी. वहीं, दोपहर करीब ढाई बजे के बाद आसमान में बादल व हवा के साथ बारिश शुरू हो गयी. कुछ देर तक हल्की बारिश हुई. बारिश ने काफी हद तक भीषण गर्मी से राहत दिलायी. उमस ने लोगों का बुरा हाल कर दिया. हालांकि, गर्मी से अभी राहत मिलने की संभावना कम है. लोगों में उम्मीद थी कि तेज बारिश के बाद कुछ हद तक राहत मिलेगी, लेकिन बारिश होते ही उमस बढ़ गयी. लोगों का कहना है कि बारिश के बाद से गर्मी और उमस से राहत नहीं मिल रही है. बारिश होने के बाद और उमस बढ़ गयी है.बीमार पड़ रहे लोग, खान-पान पर दें ध्यान
शनिवार को चाईबासा का अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा. ज्ञात हो कि धूप तेज होने से सड़कों पर लोगों की चहलकदमी कम दिखी. इधर, तापमान में उतार-चढ़ाव होने से लोग मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. चिकित्सकों का कहना है कि बारिश के बाद धूप ज्यादा खतरनाक है. इससे स्वास्थ्य बिगड़ता है. खानपान पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है