Table of Contents
Chaibasa Vidhan Sabha|Jharkhand Assembly Election|चाईबासा विधानसभा अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित है. यह झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में है. चाईबासा (एसटी) विधानसभा सीट पर 2,27,074 (2 लाख 27 हजार 74) वोटर हैं. इसमें 1,12,293 (1 लाख 12 हजार 293) पुरुष, 1,14,779 (1 लाख 14 हजार 779) महिला और 2 थर्ड जेंडर वोटर इस बार मतदान करेंगे. आदिवासी बहुल इस विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला वोटर्स की संख्या अधिक है.
चाईबासा में सबसे अधिक 3 बार झामुमो को मिली जीत
झारखंड गठन के बाद अब तक 4 बार विधानसभा के चुनाव हुए हैं. इसमें से 3 बार झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के उम्मीदवारों ने इस सीट पर विजय पताका लहराया है. एक बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जीत मिली है. दीपक बिरुवा ने सबसे अधिक बार चुनाव जीता है. पिछले 4 चुनावों में 3 बार दीपक बिरुवा ने जीत दर्ज की है. वर्ष 2024 में पहली बार उन्हें झारखंड सरकार में मंत्री बनाया गया.
2019 में दीपक बिरुवा का जेबी तुबिद से था मुकाबला
वर्ष 2019 में हुए झारखंड विधानसभा चुनाव में चाईबासा (एसटी) विधानसभा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के दीपक बिरुवा ने जीत दर्ज की थी. उनको 69,487 वोट मिले थे. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव जेबी तुबिद को अपना उम्मीदवार बनाया था. तुबिद दूसरे नंबर पर रहे थे. उनको 43,326 वोट मिले थे. झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले चांदमणि बलमुचू 6,808 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे थे. उनकी जमानत जब्त हो गई थी.
2014 में झामुमो के दीपक बिरुवा को मिले 68,801 वोट
वर्ष 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में चाईबासा (एसटी) असेंबली सीट पर 13 प्रत्याशी थे. इनमें 11 पुरुष और 2 महिला उम्मीदवार थीं. 68,801 वोट पाकर झामुमो के दीपक बिरुवा विधायक निर्वाचित हुए थे. बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले जेबी तुबिद (ज्योति भ्रमर तुबिद) को 34,086 वोट मिले थे. जॉन मिरन मुंडा तीसरे स्थान पर रहे थे. उनको 10,983 वोट मिले थे.
झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें
2009 में दीपक बिरुवा ने बागुन सुंब्रुई को हराया
वर्ष 2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव में चाईबासा (एसटी) विधानसभा सीट पर 24 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था. इनमें 21 पुरुष और 3 महिला थीं. झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ रहे दीपक बिरुवा ने इस चुनाव में कोल्हान के दिग्गज कांग्रेस नेता बागुन सुंब्रुई को पराजित कर दिया था. दीपक को 30,274 वोट मिले थे. कांग्रेस प्रत्याशी बागुन सुंब्रुई दूसरे स्थान पर रहे थे. उनको 22,726 वोट मिले थे. बीजेपी तीसरे नंबर की पार्टी रही थी. उसके उम्मीदवार मनोज लियांगी को 19,066 वोट मिले थे.
2005 में पुत्कर हेम्ब्रम ने चाईबासा में खिलाया था ‘कमल’
वर्ष 2005 के झारखंड विधानसभा चुनाव में चाईबासा (एसटी) विधानसभा सीट पर 20 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया था. इनमें 19 पुरुष और एक महिला थी. झारखंड गठन के बाद हुए पहले चुनाव में क्षेत्र की जनता ने बीजेपी पर भरोसा जताया. उसके उम्मीदवार पुत्कर हेम्ब्रम को 23,448 वोट मिले और वह चाईबासा (एसटी) सीट के विधायक निर्वाचित हुए. इस चुनाव में दीपक बिरुवा स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरे थे. उनको 18,383 वोट मिले थे. कांग्रेस तीसरे नंबर रही स्थान पर थी और उसके उम्मीदवार बिमल कुमार सुम्ब्रुई को कुल 15,614 वोट चुनाव में मिले थे.
Also read
हेमंत सोरेन के खिलाफ भाजपा को मिल गया उम्मीदवार, बरहेट से गमालियल हेम्ब्रम लड़ेंगे चुनाव
जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट पर कांग्रेस-बीजेपी में रहती है टक्कर, जानें अब तक क्या-क्या हुआ
कौन हैं गमालियल हेम्ब्रम? हेमंत सोरेन के खिलाफ लड़ने जा रहे हैं चुनाव, ऐसा है पारा टीचर का सफर
Jugsalai Vidhan Sabha: जुगसलाई विधानसभा सीट पर नहीं जीती बीजेपी, 2-2 बार जीता आजसू और झामुमो
पहले चरण में झारखंड की कितनी सीटों पर होगा मतदान
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान 2 चरणों में कराए जा रहे हैं. पहले चरण में कुल 43 सीटों पर मतदान होगा. इसमें 15 जिले शामिल हैं.
झारखंड में सबसे ज्यादा मतदाता कहां हैं
झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं, जिसके लिए 5 साल में एक बार चुनाव कराया जाता है. कांके (एससी) विधानसभा सीट की आबादी सबसे अधिक है. वोटर के लिहाज से हटिया विधानसभा सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र है. इस विधानसभा सीट पर इस बार 5,24,460 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें.
झारखंड का सबसे छोटा विधानसभा
क्षेत्रफल केलिहाज से झारखंड का सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र रांची है. रांची विधानसभा सीट का क्षेत्रफल 26.16 वर्ग किलोमीटर है.