24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा विस : 35 बूथों की जिम्मेदारी महिलाओं पर

लोकसभा चुनाव के लिए चाईबासा विधानसभा क्षेत्र में बनने वाली महिला संचालित बूथों की संख्या 35 है. इसमें शहरी क्षेत्र में नौ व ग्रामीण क्षेत्र 26 बूथ बनाये गये हैं.

प्रतिनिधि, चाईबासा

लोकसभा चुनाव के लिए चाईबासा विधानसभा क्षेत्र में बनने वाली महिला संचालित बूथों की संख्या 35 है. इसमें शहरी क्षेत्र में नौ व ग्रामीण क्षेत्र 26 बूथ बनाये गये हैं. महिला संचालित बूथों पर कार्य करने वाले सभी पदाधिकारी व कर्मी महिलाएं होंगी. मतदान के लिए पहुंचने वाले लोगों के मतदान कराने की सभी प्रक्रियाएं इनके द्वारा ही पूरी की जायेगी.

महिला संचालित बूथ

संत जेवियर मध्य विद्यालय लुपुंगुटू पूर्वी, संत जेवियर मध्य विद्यालय लुपुंगुटू पश्चिमी, प्राथमिक विद्यालय डिलियामार्चा, राजकीय मध्य विद्यालय आचू, जिला स्कूल चाईबासा, प्राथमिक विद्यालय गितिलपी, प्राथमिक विद्यालय मतकमहातु महुलसाई नया भवन, मेरी टोला यूनिक मध्य विद्यालय रूम नंबर-1, मेरी टोली यूनिक मध्य विद्यालय रूम नंबर 2, हेलेट प्राथमिक विद्यालय सेनटोला रूम नंबर-2, प्राथमिक विद्यालय तुइबीर, नगरपालिका बांग्ला मध्य विद्यालय अमला टोला रूम नंबर-1, नगर पालिका बांग्ला मध्य विद्यालय अमला टोला रूम नंबर-2, श्री मारवाड़ी हिन्दी मध्य विद्यालय, पीएस विद्या मंदिर टुंगरी रूम नंबर-1, जिला स्कूल चाईबासा रूम नंबर-1, जिला स्कूल चाईबासा रूम नंबर -2, जिला स्कूल चाईबासा रूम नंबर-3, एसपीजी मिशन बालक मध्य विद्यालय रूम नंबर-1, मध्य विद्यालय नीमडीह रूम नंबर-1, प्राथमिक विद्यालय लिपिक उपनिवेश न्यू कॉलोनी रूम नंबर-1, मध्य विद्यालय टाटा कॉलेज कॉलोनी रूम नंबर-1, मध्य विद्यालय टाटा कॉलेज कॉलोनी रूम नंबर-2, टुसा सरदार इंग्लिश स्कूल पूर्वी भाग, प्राथमिक विद्यालय छोटा नीमडीह रूम नंबर-1, जिला परिषद डाक बांग्ला रूम नंबर-1, जिला परिषद ऑफिस, स्काउट बालिका मध्य विद्यालय नीमडीह रूम नंबर-1, स्काउट बालिका मध्य विद्यालय नीमडीह रूम नंबर-2, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय रूम नंबर-1, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय रूम नंबर-2, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय रूम नंबर-3, प्राथमिक विद्यालय गुटूसाई रूम नंबर-1, प्राथमिक विद्यालय गुटूसाई रूम नंबर-2.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें