चाईबासा : बारिश से मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से मिली राहत

चाईबासा में शाम पांच बजे मौसम ने करवट ली. जिससे मौसम का मिजाज बदल गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 11:28 PM

प्रतिनिधि, चाईबासा रविवार को तेज धूप के बाद शाम को मौसम ने अचानक करवट ली. शाम पांच बजे के बाद आसमान में बादल छा गये. आधा घंटा बाद तेज हवाएं चलने लगी. बादलों की गर्जन के साथ बारिश भी शुरू हो गयी. बारिश की बूंदों ने गर्मी की तपिश को कम कर दिया. बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी. मौसम सुहाना हो गया, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली. लोगों ने घर से बाहर निकल कर मौसम का आनंद उठाया. जिलेवासियों को तेज धूप व गर्मी से फिलहाल निजात दिला दी है. बारिश होने के साथ ही बिजली गुल हो गयी. रविवार को सुबह से शाम करीब चार बजे तक तेज धूप और उमस के चलते लोग बेहाल रहे. रविवार को अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा. लोगों का कहना है कि जिले में विगत कई दिनों से तेज धूप और गर्म हवाओं ने लोगों को बेहाल कर दिया है. आज शाम में तापमान में गिरावट आयी तो लोगों के चेहरे भी खिल गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version