चाईबासा : दिन में धूप, शाम में बारिश से मौसम खुशनुमा
सोमवार देर शाम में बादल की गरज के साथ आधा घंटे तक बारिश हुई. इससे शहरवासियों को गर्मी से राहत मिली.
चाईबासा : सोमवार देर शाम में बादल की गरज के साथ आधा घंटे तक बारिश हुई. इससे शहरवासियों को गर्मी से राहत मिली. वहीं, मंगलवार को दिन में हल्की धूप खिली. फिर दिन के करीब साढ़े तीन बजे के बाद से मौसम का मिजाज बदला और हल्की बारिश शुरू हुई. इसके बाद से तापमान में गिरावट आयी है. बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया. मंगलवार को अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस रहा. बारिश के बाद से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, 9 मई तक बारिश होने की संभावना है. बेमौसम बारिश में मेघ गर्जन और वज्रपात की स्थिति हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से नम हवाएं इधर आ रही हैं. पश्चिमी सिंहभूम जिले में 9 मई तक हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, 20-30 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है