19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरा-भरा होगा चाईबासा, रोपे जायेंगे छह हजार पौधे

पहल. पर्यावरण संरक्षण के लिए नप ने खाली जगहों का चयन किया

संवाददाता, चाईबासा

पर्यावरण संरक्षण व शहर को हरा-भरा रखने के लिए चाईबासा नगर परिषद ने पहली बार पौधरोपण का निर्णय लिया है. इसकी शुरुआत एनएमएलयूएम एवे एसएचजी की 100 महिलाओं को पौधे देकर किया गया है. जल्दी 1000 और पौधे लगाने की तैयारी है. इसके लिए पौधों की खरीदारी की जायेगी. शहर के खाली जगहों पर 5-6 हजार पौधे रोपने का निर्देश है. हालांकि, विभाग ने इसके लिए राशि आवंटित नहीं की है. पौधों के संरक्षण के लिए जाली लगाने या घेरान का प्रावधान नहीं किया गया है.

दरअसल, हाल में सड़क- नाली आदि निर्माण के क्रम में काफी संख्या में पेड़ की कटाई की गयी है. इससे पर्यावरण का संतुलन बिगड़ने लगा है. इस वर्ष लोगों को प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ा है.

पहले लगाये जा रहे छायादार पौधेविभागीय निर्देश के मुताबिक शहर के कुल 21 वार्डों में खाली जगहों पर 05 जून से 21 जून तक पौधा लगाने का काम किया जा रहा है. नप ने एक नर्सरी संचालक को 1000 पौधे उपलब्ध कराने को कहा है. ऐसे में उक्त संचालक ने नीम, करंज, महुआ, कटहल और आसन आदि के पौधे मंगाये है. इसके बाद फलदार वृक्ष भी लगाये जायेंगे. यह योजना सफल हुई, तो शहर में कम से कम 5-6 हजार पौधों की संख्या बढ जायेगी.

—-कोट—-

विभाग से नगर परिषद क्षेत्र में पौधा लगाने का निर्देश मिला है. शहर के सभी वार्ड में पौधा लगाया जाना है. जल्द ही शहर में खाली स्थानों पर पौधरोपण कराया जायेगा. संबंधित व्यक्ति को पौधे की देखभाल करने को कहा जायेगा.

– प्रतिभा रानी, प्रशासक, नप, चाईबासा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें