15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क, नाली व बिजली की स्थिति दयनीय, नप सुधार कराए

चक्रधरपुर के लोकनाथ नगर में विभिन्न जन समस्याओं को लेकर वार्डवासियों ने बैठक की.

प्रतिनिधि, चक्रधरपुर

चक्रधरपुर शहर के वार्ड संख्या-20 लोकनाथ नगर में बुधवार को जन समस्याओं को लेकर वार्डवासियों की बैठक सामाजिक कार्यकर्ता दुर्गा प्रसाद महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में लोगों ने कहा कि नगर परिषद द्वारा लोकनाथ नगर को अनदेखा किया जा रहा है. लोकनाथ नगर की सभी सड़कें जर्जर हो चुकी हैं. लोकनाथ नगर से धातकीडीह जानेवाली सड़क पूरी तरह जर्जर है. इसके साथ ही लोकनाथ नगर बंगाली टोला सड़क भी जर्जर अवस्था में है. लोकनाथ नगर में एक भी नाली नहीं रहने के कारण घरों का गंदा पानी सड़कों पर बहता है. गंदा पानी के ऊपर से ही लोग आवाजाही करने को मजबूर हैं. इतना ही नहीं बांस की बल्ली को गाढ़ कर लोग बिजली पोल बनाए हैं. जिसके सहारे घरों में बिजली पहुंचाई जा रही है. बारिश के दिनों में बांस का बिजली पोल टूट भी जाता है. जिससे लोगों को कई तरह की परेशानियां होती हैं.

बांस के बिजली पोल को हटाकर सीमेंटेड लगाने की मांग

लोगों ने मांग करते हुए कहा कि लोकनाथ नगर की सभी सड़कों को दुरुस्त किया जाए. साथ ही नाली का निर्माण भी कराया जाए. बांस के बिजली पोल को हटाकर सीमेंटेड पोल लगाया जाए. अन्यथा नगर परिषद के खिलाफ आंदोलन करेंगे. इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता दुर्गा प्रसाद महतो ने कहा कि लोकनाथ नगर में समस्याओं का अंबार है. लोकनाथ नगर में निवास करने वाले लोगों को नगर परिषद द्वारा अनदेखा किया जा रहा है. इन सभी समस्याओं का निदान को लेकर उपयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी एवं नगर परिषद कार्यालय पदाधिकारी को पत्राचार किया जाएगा. बैठक में मुख्य रूप से विनोद महतो, चंचल सरदार, राजेश रजक, विजय महतो समेत काफी संख्या में वार्ड वासी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें