16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chakradharpur Vidhan Sabha Result 2024: जेएमएम के सुखराम उरांव आगे, बीजेपी के शशिभूषण समद रहे पीछे

Chakradharpur Chunav Result 2024 : चक्रधरपुर विधानसभा सीट पर इस बार

Chakradharpur Assembly Election Result 2024: अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित चक्रधरपुर विधानसभा सीट पर वर्ष 2024 के झारखंड विधानसभा चुनाव में ….. पार्टी के उम्मीदवार को जीत मिली है.

चक्रधरपुर विधानसभा सीट पर 68.61 प्रतिशत हुआ था मतदान

चक्रधरपुर (एसटी) विधानसभा सीट पर इस बार 68.61 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस विधानसभा सीट पर कुल 2,08,581 मतदाता पंजीकृत थे. इसमें 1,02,198 पुरुष, 1,06,376 महिला और 7 थर्ड जेंडर शामिल थे. इनमें से 1,43,104 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. मतदान करने वालों में 68,580 पुरुष, 74,523 महिला और 1 थर्ड जेंडर वोटर ने अपने वोट डाले.

झामुमो के सुखराम के खिलाफ उतरे थे भाजपा के शशिभूषण समद

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शशिभूषण समद, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने सुखराम उरांव को 56-चक्रधरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया था. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) ने बसंती पुरती को मैदान में उतारा था.

7 निर्दलीय लड़ रहे थे चक्रधरपुर विधानसभा से चुनाव

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में चक्रधरपुर (एसटी) सीट पर 7 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे. भारतीय जनता पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा, झारखंड पार्टी और आंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया ने यहां से अपने-अपने उम्मीदवार खड़े किए थे.

झारखंड विधानसभा की ताजा खबरें यहां पढ़ें

4 चुनावों में सिर्फ एक बार जीती थी भाजपा

वर्ष 2024 के पहले झारखंड में 4 बार विधानसभा के चुनाव हुए. इसमें 3 बार झामुमो ने इस सीट पर जीत दर्ज की. एक बार भाजपा को जीत मिली थी. झामुमो के सुखराम उरांव सबसे अधिक 2 बार विधायक निर्वाचित हुए. एक बार भाजपा के लक्ष्मण गिलुवा चुने गए. एक बार झामुमो के टिकट पर शशिभूषण समद चक्रधरपुर (एसटी) विधानसभा के विधायक बने थे.

7 निर्दलीय समेत ये 12 उम्मीदवार लड़ रहे थे चुनाव

क्रम सं.उम्मीदवारों के नामपार्टी का नाम
1.शशिभूषण समदभारतीय जनता पार्टी
2.सुखराम उरांवझारखंड मुक्ति मोर्चा
3.बसंती पुरतीझारखंंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा
4.मंगल सरदारझारखंड पार्टी
5.सुखलाल समदआंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया
6.दमयंती नागनिर्दलीय
7.दुर्गा चरण सुरेननिर्दलीय
8.माया टुडूनिर्दलीय
9.रंजीत बोदरानिर्दलीय
10.रमाई बानरानिर्दलीय
11.लक्ष्मी हांसदानिर्दलीय
12.विजय सिंह गागराईनिर्दलीय
स्रोत : चुनाव आयोग (Election Commission of India)

Also Read

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें