चक्रधरपुर. पुरानी रांची रोड में खुला डांस अकादमी

डांस अकादमी खुलने से स्थानीय बच्चों को प्रतिभा संवारने और निखारने का अवसर मिलेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 11:30 PM

चक्रधरपुर. डीसीडी क्रू इंडिया की ओर से पुरानी रांची रोड साईं देवस्थान में डांस अकादमी का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन झामुमो के युवा नेता सन्नी उरांव ने किया. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि पीरु हेंब्रम, अमर बोदरा आदि उपस्थित थे. इस मौके पर श्री उरांव ने कहा कि चक्रधरपुर के बच्चों को अपना हुनर संवारने और निखारने का अवसर मिलेगा. अकादमी में विशेष सहयोग रवि तांती, मोनू छुरिया, अभिनाश तांती, लोकेश प्रधान, चेतन दीप, के बालाजी, ललित करवा, रोहित करवा, देबू तांती, संजय बॉस, दीपक बारला, विक्की दीप, नीतीश, राहुल चंद्र भाइना, अशोक लोहार, पप्पू तांती, के रामू, रोहित दास, विशाल दास, बबलू कुमार, प्रियंका दीप, रानी जामुदा, पूजा बंकिरा, प्रभा गागराई, चिन्मय दास, गुलशन हेंब्रम, शंकर बहादुर, प्रकाश हेंब्रम आदि का रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version