प्रतिनिधि, जैंतगढ़
चंपुआ थाना की कोदागड़िया पंचायत के मुकुंदपुर गांव में पांच साल के बच्चे की गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, गांव के चक्रधर मुंडा का पुत्र शिवा मुंडा गुरुवार की सुबह अपनी बड़ी बहन के साथ खेलने जा रहा था. इस समय शिवा का पैर फिसल गया और वह तालाब में डूब गया. परिजनों को खबर मिली, तो उन्होंने शिवा को तालाब से निकाला, लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. खबर मिलते ही चंपुआ पुलिस पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चंपुआ उपजिला अस्पताल भेज दिया. घटना की जांच शुरू कर दी.कंपनी पर गड्ढा खोद कर खुला छोड़ने का आरोप
मालूम हो कि कोदागड़िया पंचायत के मर्गसिंगा में मेगा पेयजल परियोजना पर काम चल रहा है. यहां काम कर रही कंपनी के मुकुंदपुर गांव की पत्थर खदान से पत्थर निकालने के बाद छोड़ दिया है. इससे वहां बड़ा गड्ढा बन गया है. कंपनी ने गड्ढा खोद कर बिना ढके खुला छोड़ दिया. कुछ दिनों के बाद गड्ढे में पानी भर गया था, जिससे एक कृत्रिम तालाब की रूप में परिवर्तित हो गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है