चक्रधरपुर : अंधविश्वास के चक्कर में बच्चे की गयी जान

बच्चे की तबीयत खराब होने पर परिजन कराने लगे पूजा-पाठ, चिरिया के बिनुआ गांव की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2024 11:48 PM
an image

चिरिया. चिरिया के बिनुवा गांव के पूर्व मुंडा के परिवार पर इन दिनों मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है. एक माह में घर के दो सदस्यों की मौत हो चुकी है. पहले मुंडा, इसके बाद उसके बड़े पुत्र की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात पूर्व मुंडा के 10 वर्षीय पुत्र सूरज चेरवा को गंभीर हालत में चिरिया अस्पताल लाया गया. जांच के दौरान वह मलेरिया पॉजिटिव पाया गया. डॉक्टर कुछ समझ पाते इससे पहले बच्चे की मौत हो गयी. बच्चे की मां ने बताया कि सुबह में रोज की तरह सूरज नदी में स्नान करने के लिए गया. घर लौटा तो उसने कहा कि तबीयत ठीक नहीं लग रही है. मां को लगा लू लगा होगा या हल्का बुखार होगा. मगर समय बीतता गया बच्चे की हालत खराब होती गयी. घरवालों ने अस्पताल नहीं ले जाकर पूजा-पाठ कराने लगे. जब काफी देर हो गयी, तो बच्चा पूरी तरह बेसुध हो गया. तब जाकर चिरिया सेल अस्पताल लाया गया. कुछ देर बाद बच्चे की मौत हो गयी. बच्चे की मौत का कारण सांप काटने की बात कही जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version