चाईबासा : बच्चों ने जाना वैवाहिक रीति-रिवाजों का महत्व

लिटिल रेनबो प्ले स्कूल के समर कैंप में बच्चों ने की मस्ती

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 12:02 AM

चाईबासा. लिटिल रेनबो प्ले स्कूल में छह दिवसीय समर कैंप के पांचवें दिन सोमवार को बच्चों ने वैवाहिक समारोह के रीति-रिवाजों का महत्व जाना. स्कूल की निर्देशिका रेणु वाला गुप्ता ने बताया कैंप में बच्चों को नॉलेज एंजॉयमेंट के साथ भारतीय संस्कृति से परिचित करा रहे हैं. विवाह समारोह का आयोजन कर बच्चों को हल्दी, मेहंदी, संगीत आदि रस्मों से परिचित कराया गया. बच्चों ने अलग-अलग किरदारों में काफी मस्ती की दुल्हन बनी मायरा, हल्दी लगाते हुए आराध्य, मेहंदी लगाते हुए पर्णिका और दूल्हे बने दीपेंद्र, सहबाला बने ध्रुव, दुल्हन की सहेली स्वस्तिका, तृष्णा आदि को देखकर हर कोई मंत्र मुग्ध थे. स्कूल की प्राचार्य नीम गुप्ता ने सभी अभिभावक को विवाह में सम्मिलित होने का अवसर दिया. विभिन्न रस्मों से परिचित होते हुए बच्चों ने संगीत में, मेहंदी में, जूता छुपीई में, द्वार छेकई में काफी मस्ती की. संगीत पर थिरकते हुई जयमाला और विदाई का दृश्य काफी भावुक कर देने वाला रहा. स्कूल की टीचर में अंकित, मोनिका , सिमरन ,प्रिया, मोनी ने बच्चों के साथ विवाह समारोह में काफी मस्ती की. मंगलवार को 6 दिवसीय समर कैंप का समापन दिवस के अवसर पर बच्चों के बीच गिफ्ट्स, पुरस्कार व सर्टिफिकेट वितरण किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version