Loading election data...

चाईबासा : 10वीं व 12वीं साइंस में छात्र और कॉमर्स में छात्राओं का दबदबा

संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल एंड जूनियर कॉलेज का परिणाम बेहतर रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 11:24 PM

चाईबासा : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीइ) ने सोमवार को आइसीएसइ (10वीं) व आइएससी (12वीं) का परीक्षाफल घोषित किया. इसमें संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल एंड जूनियर कॉलेज का परिणाम बेहतर रहा. वर्ष 2023 की तुलना में एक प्रतिशत बेहतर रिजल्ट हुआ है. 97 फीसदी से बढ़कर 98 फीसदी हो गया है. छात्रों का परिणाम छात्राओं की तुलना में बेहतर रहा. 10वीं के तीनों टॉपर छात्र रहे. वहीं 12वीं साइंस में छात्रों का और कॉमर्स में छात्राओं का दबदबा रहा. प्राचार्या सिस्टर ज्योत्सना, उप प्राचार्या सिस्टर एलिंडा, सिस्टर सैली, सिस्टर सोनिया समेत शिक्षकों ने खुशी जतायी है. प्राचार्या ने बताया कि परिणाम से सभी खुश हैं. शिक्षकों ने काफी मेहनत की है. नवंबर से कोर्स के साथ हर माह टेस्ट की व्यवस्था की गयी थी. कमजोर विषयों पर विशेष ध्यान दिया गया. 10वीं : मनीष महतो स्कूल टॉपर : 10वीं बोर्ड की परीक्षा में छात्रों ने बाजी मारी. 98.8 फीसदी अंक के साथ मनीष महतो प्रथम, 97.8 फीसदी अंक के साथ चंद्रशेखर दास दूसरे व 97.6 फीसदी अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे. 12वीं साइंस : देवराज अत्री को 96 फीसदी अंक : 12वीं साइंस में 61 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. सभी उत्तीर्ण रहे. 9 को डिस्टिंक्शन, 28 को प्रथम श्रेणी व 24 को सेकेंड श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ. साइंस के विद्यालय टॉपर देवराज अत्री को 96 फीसदी अंक, दूसरे स्थान पर रहे रोहित देव बर्मन को 91 फीसदी अंक व तीसरे स्थान पर रही हनी गुप्ता को 87 फीसदी अंक प्राप्त हुये. 12वीं कॉमर्स : विद्यालय के काॅमर्स संकाय से 9 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. सभी उत्तीर्ण हुए. दो को डिस्टिंक्शन, तीन को प्रथम श्रेणी व 4 को द्वितीय श्रेणी से सफलता मिली. अनुश्री 80.25 फीसदी अंक लाकर प्रथम स्थान, रिमिल पाठपिंगुवा 78. 25 के साथ दूसरे स्थान पर रहे. वहीं 69 फीसदी अंक लाकर भूमिका सुंडी थर्ड टाॅपर रही. क्या कहते हैं टॉपर : विद्यालय के साइंस टॉपर देवराज इंजीनियरिंग करने की सोच रहे हैं. व्यवसायी पिता व गृहिणी माता के तीन भाई-बहनों में देवराज सबसे छोटा है. अपनी सफलता के लिए विद्यालय के शिक्षकों व अपने परिजनों को श्रेय दिया. अच्छा अंक लाने के लिए सेल्फ स्टडी व शिक्षकों के सहयोग के साथ ऑनलाइन क्लास की मदद ली. – देवराज अत्री, साइंस टॉपर व्यवसायी पिता व गृहिणी माता के इकलौते पुत्र रोहित साइंस में सेकेंड टॉपर बने हैं. उन्होंने बताया कि वे अपने परीक्षा परिणाम से खुश हैं. आगे इंजीनियरिंग करना चाहते हैं. पढ़ाई का मूल मंत्र उन्होंने सेल्फ स्टडी को बताया. इसके साथ शिक्षकों के सहयोग से काफी मदद मिलने की बात कही. – राेहित देव बर्मन, साइंस के सेकेंड टॉपर साइंस की थर्ड टॉपर हनी गुप्ता काफी खुश है. वह चाहती है कि जल्द अपने पैरों पर खड़ी हों, ताकि छोटे भाई-बहनों की आर्थिक मदद कर सकें. विद्यालय से हनी को फीस समेत सारी सुविधाएं दी गयीं. साइंस के शिक्षक नीतेश भगत ने पढ़ाई के लिए न केवल प्रेरित किया गया, बल्कि सहयोग किया. – हनी गुप्ता, सांइस की तृतीय टॉपर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version