समर कप क्रिकेट सीरीज पर सीकेपी का कब्जा, डीएमएसएफ हारा

चक्रधरपुर में डीएमएसएफ और सीकेपी कैंप के बीच पांच मैचों के सीरीज का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 11:40 PM
an image

चक्रधरपुर. पोड़ाहाट स्पोर्ट्स मिनी स्टेडियम में समर कप क्रिकेट सीरीज खेला गया. देवेंद्र माझी स्पोर्टस फाउंडेशन (डीएमएसएफ) और सीकेपी क्रिकेट कैंप के बीच पांच मैचों का सीरीज खेला गया. इसमें प्रारंभ के 2-2 मैच दोनों टीमों ने जीती. फाइनल मैच रविवार को मिनी स्टेडियम में खेला गया. इसमें टॉस जीतकर चक्रधरपुर क्रिकेट कैंप ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. डीएमएसएफ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 195 रन बनाये. डीएमएसएफ के शेख सादमान व कप्तान आमिर परवेज ने 60-60 रन तथा अंकुश प्रधान ने नाबाद 32 रन की बदौलत 4 विकेट खोकर 195 रन बनाये. जवाबी पारी खेलते हुए सीकेपी क्रिकेट कैंप के मो जुनैद अंसारी ने 52, कप्तान प्रीतम तांती ने 39, शुभम प्रधान ने 26, कुलदीप प्रधान ने 17 एवं अवान बाकर ने 14 रनों का योगदान दिया. 18 ओवर में 9 विकेट खोकर सीकेपी क्रिकेट कैंप ने 198 रन बनाकर मैच एक विकेट से जीत लिया. इस जीत के साथ सीकेपी क्रिकेट कैंप ने सीरीज 3-2 से जीतकर समर कैंप ट्राफी पर कब्जा जमाया. बेस्ट बॉलर नीरज सिंह, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज प्रीतम तांती, मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंकुश प्रधान को दिया गया. समर कैंप क्रिकेट सीरीज का आयोजन शाह स्पोर्टस क्रिकेट एकेडमी की ओर से किया गया था. पुरस्कार वितरण के दौरान एनआइएस कोच मंजर आलम, एसएससीए कोच मो ओवैस अंसारी, मो इम्तियाज, डीएमएसएफ फुटबॉल कोच इकबाल खान ने पुरस्कार वितरण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version