चक्रधरपुर : एक माह में आधा दर्जन चोरी की घटनाएं, पुलिस बेबस

शहरवासियों ने पुलिस से चोरों पर की कार्रवाई की मांग

By Prabhat Khabar Print | June 27, 2024 12:37 AM

संवाददाता, चक्रधरपुर

शहर के रेलवे व नगर परिषद क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं. चोर बेखौफ चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को कड़ी चुनौती दे रहे हैं. एक माह के अंदर क्षेत्र में आधा दर्जन चोरी की घटना हो चुकी हैं. लेकिन पुलिस की चंगुल से चोर दूर हैं. शहरवासियों ने पुलिस से चोरों को पकड़कर सख्त कार्रवाई करने, रोजाना रात में पेट्रोलिंग की मांग की है. जानकारी के अनुसार, एकाउंट्स कॉलोनी, एतवारी बाजार, पंचमोड़ समेत अन्य क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक दुकान मकान में चोरी हो चुकी है. लेकिन पुलिस ने अब तक एक भी मामले का उद्भेदन नहीं किया है.शहरवासियों में चोरी की घटना की चर्चा के साथ-साथ भय का माहौल है. मालूम हो कि चोर रेलवे क्षेत्र के बंद क्वार्टर व आसानी से चोरी होने वाले दुकानों को सबसे ज्यादा निशाना बना रहे हैं. बंद क्वार्टरों की रेकी कर चोरी कर रहे हैं.

शहर में कब-कब हुईं चोरी की घटनाएं

पंच मोड़ में 25 जून को दो दुकानों में चोरी हुई. इससे ठीक तीन दिन पूर्व एतवारी बाजार में दो क्वार्टरों में चोरी की घटना कर चोरों ने लाखों रुपये के सामान उड़ाये. दस दिन पूर्व एकाउंट्स कॉलोनी में एक रेलवे कर्मी के घर में चोरी करने का प्रयास किया गया. 26 जून को भगत सिंह चौक में एक मोबाइल दुकान में चोरी की घटना घटी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version