23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्रधरपुर : सब्जी विक्रेताओं में नोकझोंक, सामान फेंके व तराजू छीने

मनोहरपुर के सब्जी विक्रेताओं के साथ चक्रधरपुर में धक्का-मुक्की की गयी. इससे नाराज महिलाओं ने चक्रधरपुर थाना में शिकायत की.

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर गुदड़ी बाजार में स्थानीय सब्जी विक्रेताओं की मनमानी एक बार फिर सामने आया है. मनोहरपुर से चक्रधरपुर आयी महिलाओं के साथ गुरुवार को गुदड़ी बाजार के चंद्रो रोड पर सब्जी नहीं बचने की धमकी देते हुए सामान को फेंक दिया. जब नहीं माना तो तराजू और पैसे छीन लिये. जब इसका विरोध किया तो उनके साथ धक्का-मुक्की की गयी. कुछ लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत हुआ. इसके बाद पीड़ित महिलाएं चक्रधरपुर थाना पहुंची. पुलिस घटनास्थल के पास पहुंचकर मामले की जांच की. इस संबंध में मनोहरपुर की महिलाओं का कहना था कि वह रोजाना ताजा सब्जी लेकर चक्रधरपुर आती हैं. दाम के अनुसार सब्जी बेचती हैं. जब उनकी गाड़ी आने का समय होता है तो वह सस्ते दाम में सब्जी बेचकर चली जाती हैं. जबकि चक्रधरपुर के विक्रेताओं की सब्जी नहीं बिकती है तो इससे नाराज होकर गुरुवार को एकजुटता दिखाते हुए घटना को अंजाम दिया. इधर, मामले की जांच करने पहुंची पुलिस कुछ लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया है. घटना की सूचना मिलते ही ठेकेदार घटनास्थल के पास पहुंचकर मामले की जानकारी ली. उन्होंने मनोहरपुर की महिलाओं का तराजू बटखारा वापस कराया. तब जाकर मामला शांत हुआ. इसके बाद वह सब्जी बेच सकीं. मनोहरपुर से सब्जी बेचने पहुंची महिलाओं में शांति माहतो, इंद्राणी महतो, टेकीश्वरी महतो, आशा देवी, यशोदा महतो, सरिता महतो, रिंकी महतो, हंसो महतो, सुषमा महतो, सुभाषी महतो, भारती देवी, कमला देवी आदि शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें