मानकी-मुंडा व्यवस्था को खत्म करना चाहती है भाजपा : सीएम

मझगांव विस के कुमारडुंगी के अंधरिया व मंझारी के पुटिसिया में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने चुनावी जनसभा की.

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 11:33 PM

मझगांव/ तांतनगर : मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने रविवार को मझगांव विस के कुमारडुंगी के अंधारी व मंझारी के पुटिसिया में चुनावी जनसभा में सिंहभूम संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहीं इंडी गठबंधन की साझा प्रत्याशी जोबा मांझी को विजयी बनाने का आह्वान किया. वहीं, सीएम ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने मंझारी में कहा कि महागठबंधन प्रत्याशी जोबा मांझी को जीतने से कोई रोक नहीं सकता है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आदिवासी विरोधी हैं. झारखंड वीर शहीद की धरती है. भाजपा मानकी-मुंडा व्यवस्था को खत्म करना चाहती है, इसका मामू संघ मजबूती से जवाब देगा. मानकी-मुंडा व्यवस्था को हर हाल में बचाना है. हमलोग सरना व संस्कृति स्थल का सौंदर्यीकरण करेंगे. वनों में रह रहे लोगों को वनपट्टा मिलेगा. भाजपा वन अधिकार अधिनियम को संशोधन कर वन में रहने वाले लोगों को जंगल से बेदखल करना चाहती है. ऐसी पार्टी को वोट करने से पलले 100 बार सोचना चाहिए. राज्य सरकार मानकी-मुंडा छात्रवृत्ति योजना लागू की है. हर प्रखंडों में मानकी-मुंडा आवास बनेगा, वहां मामू संघ बैठक कर विकास को लेकर दिशा-दशा तय करेंगे. इस चुनाव में संविधान व लोकतंत्र बचाने के लिए वोट करें. यहां से भाजपा को विदा करना है. जाति-धर्म के नाम पर लोगों को लड़ा रही भाजपा : बन्ना जनसभा में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने हुए कहा कि आज दो विचारधारा की लड़ाई चल रही है. जाति व धर्म के नाम पर लड़ाने का कार्य किया जा रहा है. दूसरी तरफ, इंडी गठबंधन खड़ा है, जो अमन, चैन, भाईचारा और विकास की बात करता है. झारखंड राज्य वीर सपूतों का है. यहां के लोग छुरा भोंकने का काम नहीं करते हैं. पूर्व में भाजपा मधु कोड़ा और गीता कोड़ा को काफी भ्रष्ट कहती थी, लेकिन आज वाशिंग पाउडर में धुलकर ईमानदार बन गये. दिशोम गुरु शिबू सोरेन के बेटे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य को तरक्की की राह पर ले जा रहे थे, लेकिन केंद्र सरकार को झारखंड का विकास बर्दाश्त नहीं हुआ और हेमंत सोरेन को झूठे केस में फंसा कर जेल भेजने का कार्य किया है. केंद्र सरकार यहां के आदिवासी मूलवासी के बारे में कभी नहीं सोच रही है और ना ही सोचेगी. संविधान व लोकतंत्र बचाने का चुनाव है : जोबा जनसभा में महागठबंधन प्रत्याशी जोबा माझी ने कहा कि यह बहुत कीमती चुनाव है. संविधान व लोकतंत्र बचाने का चुनाव है. जल, जंगल, जमीन, हाषा, भाषा संस्कृति, सभ्यता व पहचान बचाने का चुनाव है. इसलिए महागठबंधन प्रत्याशी को जिताना है. भाजपा आदिवासी-मूलवासी अधिकार कानून को खत्म करने का षड्यंत्र रच रही है, सावधान रहने की जरूरत है. केंद्र में भाजपा नेतृत्व तानाशाही सरकार को हटाना है. जल, जंगल, जमीन बचाने का संकल्प लेकर जायें और वोट देकर महागठबंधन को मजबूत करें. इंडी गठबंधन प्रत्याशी को ऐतिहासिक मतों से जितायें : निरल जनसभा में मझगांव विधायक निरल पूर्ति ने कहा कि शिबू सोरेन ने कहा कि बेटा लड़ाई लड़कर अलग राज्य तुम लोगों को दे दिया है. इसकी हिफाजत करना तुम लोगों का काम है. अगर सही से रखवाली नहीं करोगे, तो यह चोरी हो जायेगा. चुनाव आया है, तरह-तरह की राजनीतिक पार्टियां आपके यहां पर आयेंगी. कौन सही, कौन गलत है, यह चुनाव आपको करना है. हमारी इंडी गठबंधन प्रत्याशी को ऐतिहासिक मतों से जीत कर संसद भेजना है, ताकि हम गरीबों की आवाज को संसद में उठा सकें. जनसभा में प्रखंड प्रमुख सुशीला बारी, पूर्व विधायक देवेन्द्र नाथ चांपिया आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version