चक्रधरपुर. साइकिल व बाइक में भिड़ंत, एक की मौत दो गंभीर

मनोहरपुर प्रखंड के गोपीपुर स्टेडियम के पास घटना घटी. मृतक साइकिल सवार सिमिरता गांव का रहने वाला था.

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 11:41 PM

मनोहरपुर.

मनोहरपुर थाना के गोपीपुर स्टेडियम के पास बुधवार शाम में हुई सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार की मौत हो गयी, जबकि दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान सिमिरता गांव निवासी टीलू खलखो (40) के रूप में गयी है. जबकि घायलों में नंदपुर के डोंगाकाटा गांव निवासी राजेंद्र लकड़ा (15) और शिवा कच्छप (18) शामिल है. मनोहरपुर पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया है. घटान की जानकारी देते हुए बाइक सवार राजेंद्र लकड़ा ने बताया कि वह और शिवा बाइक से मनोहरपुर जा रहे थे, जबकि साइकिल सवार विपरीत दिशा से आ रहा था. इसी दौरान दोनों के बीच सीधी टक्कर हो गयी. इसमें राजेंद्र और शिवा के सिर मे गंभीर चोट लगी है, जबकि टीलू की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस बावत पुलिस मनोहरपुर थाना में मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version