गुवा.
गुवा थाना क्षेत्र के लिपुंगा गांव के 12 मजदूरों का पैसा मोबाइल टावर लगाने वाले धनबाद के ठेकेदार ने अबतक नहीं दिया है. इससे मजदूरों व ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. मजदूर दिवस के दिन गांव के सामाजिक कार्यकर्ता दारा सिंह चाम्पिया के नेतृत्व में गांव के पीड़ित मजदूर सुखलाल चाम्पिया, जिंगरन चाम्पिया, गुरा चाम्पिया, बाबूलाल चाम्पिया, गुरा जेराई, कोलाय चाम्पिया, मोतरा चाम्पिया, मागेया चाम्पिया, रंजीत चाम्पिया, बुधराम चाम्पिया, बांगरा चाम्पिया व संजय चाम्पिया ने आवाज उठायी. बताया कि लिपुंगा में धनबाद का ठेकेदार अमित और श्रवण ने बीएसएनएल का टावर लगाने का कार्य शुरू किया. इसके लिये गड्ढा़ खुदाई के लिए हम मजदूरों को कार्य पर लगाया था. आज तक हमारी मजदूरी के लगभग 15-20 हजार रुपये उक्त ठेकेदार ने नहीं दिया. ठेकेदार से फोन कर पैसा मांगा जाता है, तो फोन काटकर नम्बर को ब्लैक लिस्ट में डाल देता है. ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन को बकाया मजदूरी का पैसा दिलाने का कार्य करना चाहिए, अन्यथा हम ग्रामीण उक्त टावर का अधूरा कार्य को पूर्ण नहीं होने देंगे. पैसा नहीं मिला तो टावर का सामान को जब्त करने का कार्य करेंगे. मजदूरों ने बताया कि तमाम योजनाओं में ठेकेदार मजदूरों का शोषण कर रहे हैं. मजदूरों को सरकार से निर्धारित मजदूरी नहीं दिया जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है