पश्चिम सिंहभूम जिले के इस प्रखंड में 4 दिनों में 4 मौत, दर्जनों बुखार से पीड़ित, लेकिन इस भय से नहीं चाहते कोरोना जांच कराना
शवों के अंतिम संस्कार के दौरान भी लोगों में कोरोना महामारी संक्रमण का डर साफ झलक रहा है. फिलहाल गांव में स्थिति ऐसी है कि लोग घर से नहीं निकल रहे हैं. पूरे गांव में वीरानी छायी हुई है. रोलाडीह में अब तक नहीं पहुंची सर्वे टीमगांव-गांव में कोरोना की जांच के लिए आंगनबाड़ी सेविका, स्वास्थ्य व जल साहिया आदि को कोरोना वरियर्स घोषित कर कार्यभार सौंपा गया है. अब तक रोलाडीह गांव में जांच टीम नहीं पहुंची है.
Coronavirus In West Singhbhum पश्चिम सिंहभूम : तांतनगर प्रखंड के रोलाडीह गांव में पिछले चार दिनों में चार लोगों की मौत सर्दी, खांसी व बुखार होने के कारण हो गयी. गांव में अभी भी दर्जनों लोग सर्दी, जुकाम व बुखार की चपेट में हैं. जांच नहीं होने के कारण यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है या किसी अन्य वजह से. इससे लोगों में भय व्याप्त है. 16 मई को 87 वर्षीय एक बुजुर्ग, 18 मई को 70 वर्षीय महिला तथा 19 मई को 45 व 75 वर्षीय दो महिला की मौत हो गयी. अचानक 4 की मौत से लोग स्तब्ध हैं.
शवों के अंतिम संस्कार के दौरान भी लोगों में कोरोना महामारी संक्रमण का डर साफ झलक रहा है. फिलहाल गांव में स्थिति ऐसी है कि लोग घर से नहीं निकल रहे हैं. पूरे गांव में वीरानी छायी हुई है. रोलाडीह में अब तक नहीं पहुंची सर्वे टीमगांव-गांव में कोरोना की जांच के लिए आंगनबाड़ी सेविका, स्वास्थ्य व जल साहिया आदि को कोरोना वरियर्स घोषित कर कार्यभार सौंपा गया है. अब तक रोलाडीह गांव में जांच टीम नहीं पहुंची है.
जांच न करा कर अपनों को खतरे में डाल रहे लोग
कोरोना जानलेवा बीमारी है. सही समय पर जांच व उपचार से इससे बचा जा सकता है. लेकिन रोलाडीह में ग्रामीण अंधविश्वास के कारण जांच नहीं करा रहे हैं. कुछ ग्रामीणों ने दबी जुबान में बताया कि अगर जांच कराने पर कोरोना पॉजिटिव निकले, तो फिर उक्त परिवार का लंबे समय तक बहिष्कार किया जा सकता है. इस भय से लोग जांच कराने से कतरा रहे हैं. लोगों के जागरूक नहीं रहने के कारण यह स्थिति बनी.
सरकार की गाइडलाइन पर कोरोना जांच के लिए टीम बनी है. जो गांवों में जाकर जांच करेगी. टीम रोलाडीह गांव भी जायेगी. इसका संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी कर रहे हैं.
डॉ धर्म महेश्वर महाली, प्रभारी, तांतनगर पीएचसी
Posted By : Sameer Oraon