Jharkhand news, Chaibasa news : चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम) : पश्चिमी सिंहभूम जिले में कोरोना की रोकथाम को लेकर बेहतर कार्य करने वाले कोविड वॉरियर्स (चिकित्सा पदाधिकारी, हेल्थ वर्कर्स, लैब तकनीशियन, एंबुलेंस चालक, सफाईकर्मी समेत अन्य कर्मियों) को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चाईबासा के पुलिस लाइन परिसर में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के दौरान जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा.
इस संबंध में जिला के उपायुक्त अरवा राजकमल ने प्रभात खबर को जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष जिला प्रशासन की ओर से बेस्ट परफॉर्म्स के तौर पर मुख्य रूप से जिले के हेल्थ वर्कर्स को सम्मानित किया जायेगा. इसे लेकर कोरोना काल में जिले में बेहतर कार्य करने वाले चिह्नित हेल्थ वर्कर्स को प्रशासन की ओर से सम्मानित करने की योजना है.
Also Read: कोरोना से मौत पर संक्रमित को परिवार का नहीं मिला साथ, एंबुलेंस कर्मियों ने किया अंतिम संस्कार
इसमें मुख्य तौर पर जिले में कोविड-19 के नोडल एजेंसी के रूप में कार्यरत इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम की पूरी टीम को भी सम्मानित किया जायेगा. इसके साथ ही कोरोना मरीजों की देखरेख के क्रम में संक्रमित हुए चिकित्सकों समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों, खासकर जिले के विभिन्न कोविड सेंटर के नोडल प्रभारी को भी इस दौरान प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जायेगा.
इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. उक्त कमेटी की ओर से जिले में कोरोना के रोकथाम को लेकर बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों का चुनाव किया जायेगा. उक्त चयन कमेटी में जिले के स्वास्थ्य विभाग के नोडल पदाधिकरी सह भू-अर्जन पदाधिकारी एजाज अनवर, हेड क्वार्टर डीएसपी सुधीर कुमार और एसीएमओ डॉ साहिर पॉल को शामिल किया गया है.
Posted By : Samir Ranjan.