जमीन विवाद में अपराधियों ने ग्रामीण मुंडा को मारी गोली, जमशेदपुर रेफर

चक्रधरपुर के उलीडीह गांव में घटना घटी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 11:21 PM

चक्रधरपुर के उलीडीह गांव में घटना हुई है. ग्रामीण मुंडा दीपक बोदरा हड़िया बेचने का भी काम करता है.

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर प्रखंड के उलीडीह गांव में ग्रामीण मुंडा दीपक बोदरा को अपराधियों ने जमीन विवाद में गोली मार दी. इससे दीपक बोदरा की हालत गंभीर हो गयी है. उसे गंभीर हालत में चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया. परिजन उसे इलाज के लिए जमशेदपुर ले गये हैं. घटना शनिवार दोपहर करीब 2.30 बजे की है.

जमीन विवाद में गवाही दे रहा है दीपक बोदरा

घटना को लेकर दीपक की पत्नी गुलाबी बोदरा ने बताया कि उसके पति दीपक बोदरा को जमीन विवाद में गोली मारकर हत्या का प्रयास किया गया है. पत्नी ने बताया कि उसका पति दीपक बोदरा उलीडीह गांव के मुंडा हैं. गांव के निरंजन सामड के जमीन विवाद में उसका पति दीपक बोदरा कोर्ट में गवाही दे रहे हैं. इसी विवाद में दूसरे पक्ष के लोग दीपक पर हमला करा रहा है. पिछले साल अगस्त में भी इसी जमीन विवाद में हस्तक्षेप करने के कारण उसके साथ दूसरे पक्ष के लोगों ने धक्का मुक्की की थी.

दीपक की पीठ में फंसी गोली

दीपक की मां चांदमुनी बोदरा ने बताया कि दोपहर करीब ढाई बजे दो युवक बाइक से चक्रधरपुर से उलीडीह गांव पहुंचे. दोनों युवक मुंह में मास्क लगाये था. दीपक बोदरा सड़क किनारे झोपड़ी में देसी हड़िया बेचने का कारोबार भी करता है. दोनों युवकों ने पीने के लिए हड़िया मांगी. मौका पाकर एक युवक ने देसी कट्टा निकालकर मेरे बेटे पर फायर कर दिया. जबतक हमलोग कुछ समझ पाते, तब तक दोनों युवक बाइक से चाईबासा की ओर भाग निकले. गोली दीपक की पीठ में लगी है. इसके बाद परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से दीपक को अनुमंडल अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सकों ने दीपक की हालत स्थिर बतायी है. दीपक की पीठ में गोली फंसी हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद चक्रधरपुर के एएसपी पारस राणा अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. घायल दीपक के परिजनों से घटना की जानकारी ली. पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version