नर्सरी व एलकेजी की कक्षाएं सुबह आठ बजे से

डीएवी गुवा के स्कूल का समय बदला

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 10:35 PM

-डीएवी गुवा के स्कूल का समय बदला

गुवा.

सरकार के निर्देशानुसार डीएवी पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने स्कूल के समय में बदलाव किया है. प्राचार्या उषा राय के बताया कि 22 अप्रैल से डीएवी पब्लिक स्कूल के नर्सरी व एलकेजी के बच्चों की रिपोर्टिंग समय सुबह 8.00 बजे रखी गयी है. वहीं, यूकेजी से प्लस टू तक के बच्चों के लिए स्कूल आगमन का समय 6.55 बजे रखा गया. इधर, एलकेजी से कक्षा द्वितीय तक की 10.20 तक, जबकि कक्षा तृतीय से वरीय कक्षा द्वादश तक की छुट्टी 11.20 पर होगी. इस दौरान असेम्बली व खेल क्लास को बंद रखने की सूचना है. प्राचार्या उषा राय ने अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे बच्चों को समय पर छोड़ें और वापस ले जाएं.गर्मी से बचने के लिए बच्चों को पानी की बोतलें साथ में दें.

Next Article

Exit mobile version