डीएवी : साइंस का रिजल्ट रहा 100 फीसदी
डीएवी पब्लिक स्कूल (झींकपानी) का 12वीं साइंस में 100 फीसदी रिजल्ट रहा.
झींकपानी : डीएवी पब्लिक स्कूल (झींकपानी) का 12वीं साइंस में 100 फीसदी रिजल्ट रहा. जानकारी के अनुसार, विद्यालय के 14 छात्रों में सभी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. 12वीं साइंस में सोनाल श्रीवास्तव ने 87 फीसदी अंक हासिल कर विद्यालय टाॅपर बनने का गौरव प्राप्त किया है. वहीं, अभिषेक प्रजापति 86.4 फीसदी अंक प्राप्त कर द्वितीय व आयुष चटर्जी 86.2 फीसदी अंक हासिल कर तृतीय टॉपर बने हैं.
डीएवी : 10वीं में दीक्षा गुप्ता 95% अंक लाकर बनी स्कूल टॉपर
झींकपानी. सीबीएसइ 10वीं व 12वीं में डीएवी पब्लिक स्कूल (झींकपानी) के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया, जिस पर प्राचार्य ने हर्ष जताया. जानकारी के अनुसार, सीबीएसइ 10वीं में दीक्षा गुप्ता ने 95% अंक प्राप्त कर विद्यालय टाॅपर बनने का गौरव प्राप्त किया. वहीं, यशराज गुप्ता 91.4 फीसदी अंक से द्वितीय व श्रेया मालिक ठाकुर 86.2 अंक हासिल कर विद्यालय की तीसरी टाॅपर बनी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है