Jharkhand Train Accident: दोनों मृतकों के परिजनों को डीसी ने सौंपा चेक, झारखंड सरकार ने किया था मुआवजे का ऐलान
रेल हादसे के बाद झारखंड सरकार एक्शन मोड में है. झारखंड सरकार ने रेल हादसे में मारे गए दो लोगों के परिजनों को 2-2 लाख का चेक सौंप दिया है. पश्चिमी सिंहभूम के डीसी ने परिजनों को चेक दिया.
Jharkhand Train Accident : मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस हादसे के पीड़ितों को झारखंड सरकार ने राहत राशि देनी शुरू कर दी है. इस क्रम में सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद दोनों मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये का चेक दे दिया है. पश्चिमी सिंहभूम के डीसी ने सहायता राशि से सम्बन्धित चेक दो मृतकों के परिजनों को सौंप दिया है. बता दें कि दुर्घटनास्थल पर पहुंचने के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने घोषणा की थी कि मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये दिए जाएंगे और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे.
हादसे में दो लोगों की हुई है मौत
मंगलवार तड़के सुबह मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस पश्चिमी सिंहभूम के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और करीब 20 लोगों घायल हो गए हैं. दुर्घटना के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है. वहीं झारखंड सरकार की ओर से मंत्री बन्ना गुप्ता और दीपक बिरुआ दोनों ही घटनास्थल पहुंचे और हालात की जानकारी ली. बन्ना गुप्ता ने मुआवजे की घोषणा की थी और बताया था कि सरकार मृतकों को 2-2 लाख रुपये देगी.
रेलवे ने की है मृतकों के परिजनों के लिए 10-10 लाख रुपये की घोषणा
वहीं रेलवे ने मृतकों के परिजनों को मुआवजे के तौर पर 10-10 लाख रुपये देने का ऐलान किया है. वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को 5 लाख रुपये दिए जाएंगे. मामूली रूप से घायल लोगों को 1-1 लाख रुपये दिए जाएंगे. इस घटना के बाद ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को उनके गंतव्य स्थना पहुंचाया जा रहा है.