22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफलता के लिए लगन व ईमानदारी जरूरी : रेशमा

अंजुमन तरक्की उर्दू की करियर काउंसिलिंग आयोजित, दानिश, अशफाक और और रेशमा गोस्वामी बने वक्ता

चक्रधरपुर. अंजुमन तरक्की उर्दू की ओर से रविवार को करियर काउंसिलिंग का आयोजन उर्दू टाउन मध्य स्कूल मैदान में किया गया. इसमें काफी संख्या में बच्चों ने भाग लिया. इस मौके पर जैंतगढ़ के प्रो दानिश हम्माद ने कहा कि सबसे अच्छा करियर अच्छा इंसान बनना है, पढ़ लिखकर डॉक्टर, इंजीनियर बनना कामयाबी है, पर इससे बेहतर यह है कि आप एक अच्छा इंसान बने. जब तक आप एक अच्छा इंसान नही बनते हैं, समाज को फायदा नहीं दे सकते.

कंप्यूटर का ज्ञान भी जरूरी

आइटी एक्सपर्ट रेशमा गोस्वामी ने कहा कि जिस तरह से एजुकेशन में प्रतिस्पर्द्धा. उसी तरह बिना इंग्लिश और कंप्यूटर के आप ज्यादा दूर तक सफल नहीं हो सकते हैं. इसलिए स्कूल के साथ कम्प्यूटर की जानकारी भी बहुत जरूरी है. आपको अपनी इंग्लिश में भी ध्यान देने की जरूरत है. बिना इंग्लिश के खुद को पिछड़ा हुआ महसूस करेंगे. अभिभावकों को ध्यान रखना चाहिए कि बच्चों को घर में इंग्लिश का माहौल दें. जीवन में सफलता के लिए मेहनत, लगन और ईमानदारी जरूरी है. घंटों पढ़ लेने से कामयाबी नहीं मिलती, बल्कि वहीं पढ़ें जो आपको समझ में आये. स

कम्युनिकेशन स्किल डेवलप करें : अशफाक

रांची से आये मोटीवेटर अशफाक अहमद ने कहा कि छात्र को सबसे पहले अपने अंदर कम्युनिकेशन स्किल डेवलप करें. अपने दिल को साफ रखना चाहिए, आपका दिल साफ होगा तो आपका दिमाग साफ होगा. दूसरी बात सदाकत (सच्चाई) इख्तियार करना चाहिए. आप खुद को ऐसा बनायें कि आप भीड़ को फॉलो नहीं करें बल्कि खुद को ऐसा बनायें कि भीड़ आपकी ख्वाहिश करे. उन्होंने कहा अंजुमन तरक्की बहुत मेहनत कर रही है. इसका साथ दें.

तंजीम के सदर अनीस जमाल ने कहा कि हमारी तंजीम सालों से एजुकेशन के लिए काम कर रही है. जिससे बच्चों के बीच पढ़ाई का अच्छा माहौल देखने को मिल रहा है. इस प्रोग्राम में शामिल साकिब अंसारी, राशिद अख्तर, अख्तर नफीस, शकील अहमद, गुलजार अहमद, शाह आजम, शाहिद नईम, जबीना अहमद, सना परवीन, नुसरत परवीन, फरहान सेराज, रिजवान कमल, हुसैन अली, तारिक सुलतान, अंजुमन इस्लामिया के सचिव बैरम खान, इमरजेंसी ब्लड ग्रुप की टीम, एहतेशाम मूल हक, महफूजूर रहमान, नासिर हाशमी, नईम अख्तर, मुजाहिद हुसैन, सेराज आलम आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें