Exclusive: मंत्री दीपक बिरुवा बोले- झारखंड की ग्राम गाड़ी योजना के लिए ये है प्लान

Deepak Birua: परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा ने प्रभात खबर से खास बातचीत की है, इस दौरान उन्होंने बताया है कि मंत्री बनने के बाद उनकी क्या प्राथमिकता है. भूमि विवाद के मामलों को सुलझाने के लिए वह सख्त कदम उठायेंगे.

By Sameer Oraon | December 9, 2024 12:26 AM

सुनील कुमार सिन्हा, चाईबासा : राजस्व, निबंधन और भूमि सुधार विभाग के मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि हेमंत सरकार आमजन के हित में काम करेगी. ग्राम गाड़ी योजना को सुचारू रूप से चलाना हमारी प्राथमिकता होगी. सरकारी योजनाओं का लाभ सही व्यक्ति तक पहुंचे, इसका ख्याल रखा जायेगा. विभाग की समीक्षा के बाद भूमि विवाद के मामलों को निबटाने के लिए सख्त कदम उठायेंगे. जनता को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखा जायेगा. दूसरी बार परिवहन मंत्री बनने के बाद शनिवार को चाईबासा पहुंचे दीपक बिरुवा ने प्रभात खबर से सरकार की प्राथमिकताओं को लेकर बात की. प्रस्तुत है बातचीत के प्रमुख अंश.

सवाल : सरकार की प्राथमिकता क्या होगी?

जवाब : राज्य में भूमि से संबंधित विवादित मामलों का निबटारा करना और ग्राम गाड़ी योजना को सुचारू रूप से चलाना हमारी प्राथमिकता होगी. सरकार लोकहित को ध्यान रखकर काम करेगी और फैसले लेगी. काम बेहतर तरीके से हो इसका ख्याल रखा जायेगा. सरकार की योजनाओं का लाभ आमलोगों को मिले, सरकार की यह प्राथमिकता होगी.

सवाल : राज्य में विवादित भूमि की संख्या बहुत है, इसका समाधान कैसे करेंगे?

जवाब : विभाग की समीक्षा करने के बाद ही प्राथमिकताओं का पता चल पायेगा. कहां क्या स्थिति है, इसकी समीक्षा की जायेगी, उसके बाद प्राथमिकता के आधार पर समस्या का समाधान किया जायेगा. भूमि से संबंधित बहुत सारे कानून हैं और उसकी बहुत सारी प्रक्रिया भी है. लेकिन, जनता को इन प्रक्रिया में कहीं परेशानी तो नहीं है. यह जानना भी जरूरी है. कहीं बेवजह विलंब तो नहीं किया जा रहा है. ऐसी दो-तीन चीजें हम गौर करते हैं. क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों को खासकर शेड्यूल डिस्ट्रिक्टों में जो जमीन का खतियान है, आज भी दादा-परदादा के नाम से ही दर्ज है. जबकि सेटलमेंट में जो नाम दर्ज था, आज भी वही है. उसके लिए वंशावली की जरूरत पड़ती है. जरूरत के अनुसार, वंशावली नहीं बनती है. इसे लेकर हमलोग ठोस निर्णय करेंगे, ताकि जो वर्तमान में उनके वंशज हैं, उनके नाम से सेटलमेंट हो सके.

सवाल : सरकार ने ग्राम गाड़ी योजना शुरू की थी, लेकिन लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है?

जवाब : इसके लिए राज्य परिवहन निगम की स्थापना की जायेगी, जिससे सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों और प्रखंड मुख्यालयों को जिला मुख्यालय से जोड़ेंगे. इसके बाद चिह्नित क्षेत्रों में ग्राम गाड़ी योजना की शुरुआत करेंगे. इससे विधवा, विकलांग, पेंशनधारी, आंदोलनकारी, स्कूल-कॉलेज के छात्र लाभान्वित होंगे. इस योजना को और बेहतर करेंगे. हमारा प्रयास होगा कि ग्राम गाड़ी योजना को जिस उद्देश्य से शुरू किया गया, उसका लाभ बेहतर ढंग से लोगों को मिल सके.

सवाल : राज्य में बस पड़ाव की समस्या से कैसे निबटेंगे?

जवाव : बस बड़ाव की समस्या चाईबासा में भी है. पिछली बार भी चुनाव से पहले मुझसे कई लोगों ने आग्रह किया था. इस बार इसे विकसित करने का प्रयास होगा, ताकि बस स्टैंड में सभी लोग बेहतर ढंग से आना-जाना कर सकें. वहीं, पूरे राज्य में जहां भी बस पड़ाव की परेशानी है, उसे दूर करेंगे.

Next Article

Exit mobile version